आईटीएस में एमसीए के छात्रों की भावपूर्ण विदाई

आईटीएस  मोहन नगर में एमसीए के छात्रों के लिए हुआ भावपूर्ण विदाई  समारोह 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस  संस्थान मोहन नगर के एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने वरिष्ठ छात्रों  के लिए एक भव्य और भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के अलावा छात्रों ने अपने संस्मरण सुनाएं तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
       कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के एमसीए विभाग के निदेशक डा० सुनील कुमार पांडेय,  पाठ्यक्रम की संयोजिका प्रो० पूजा धर  एवं  सहसंयोजिका प्रो० स्मिता कंसल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित  कर किया।  
इस अवसर पर आईटीएस समूह के चेयरमैन डा० आरपी चड्ढा तथा उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 
 डा० सुनील कुमार पांडेय ने वरिष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं  देते हुए उन्हें जीवन में प्रगति के पथ पर सतत चलते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को  वैश्विक युग में निरन्तर प्रगति एवं नई-नई उपलब्धियों को पाने का आह्वान किया।
     प्रो० पूजा धर ने छात्रों को जीवन में व्यवसायिक क्षेत्र के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के लिए काम करने एवं स्वर्णिम भारत की कल्पना को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। 
इस अवसर पर एमसीए द्वितीय  वर्ष के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की। इस अवसर पर एकल नृत्य, समूह नृत्य, प्रहसन, एकल गायन शायरी  हास्य नाटिका आदि प्रमुख प्रस्तुतियां थीं।  
       कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चयन किया गया। अंत मेंअंतिम वर्ष के छात्रों ने संस्थान के प्रबधन-तंत्र, शिक्षकों वरिष्ठ छात्रों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों के उज्जवल एवं प्रगतिमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एमसीए द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र तथा सभी संकाय सदस्यगण उपस्थित थे।  कार्यक्रम का समापन रुचिकर भोज  के साथ संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना