आईटीएस में पीजीडीएम के नव प्रवेशी छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहननगर में पीजीडीएम सत्र (2023 -2025) के छात्रों की फ्रेशरपार्टी "आगाज़ -2023 " का आयोजन
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहननगर गाजियाबाद ने पीजीडीएम (2023 -2025 ) सत्र के नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक फ्रेशरपार्टी दी जिसका नाम रखा "आगाज़ -2023",यह समारोह संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में शनिवार को संपन्न हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पीजीडीएम विषय के नव प्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर) सुरेन्द्र सूद , संस्थान की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला,निदेशक डॉ वीएन बाजपेई , निदेशक (यू जी एवं आई टी) डॉ सुनील कुमार पाण्डेय, पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल, कॉर्डिनेटर्स डॉ मयंक शर्मा एवं प्रो शिखाअरोड़ा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर श्री सूद ने सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सत्र के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ . तिमिरा शुक्ला ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें हर संभव सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने का आसान दिया।
ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों के सर्वांगीण विकास की कामना की तथा उपाध्यक्ष अर्पित
चड्ढा ने अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाए दीं।
सीनियर प्रतिभागियों द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया तथा अंत में फैशन शो का आयोजन हुआ।
Comments
Post a Comment