समाज हित में केपी सिंह मिले क्षत्रिय नेताओं से

समाज हित में केपी सिंह ने की क्षत्रिय दिग्गजों से मुलाकात 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने क्षत्रिय समाज के हित में राजपूत समाज के दिग्गज और अग्रणी नेताओं से मुलाकात की। समाज का कल्याण कैसे हो इस विषय पर चर्चा हुई? इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा चौक पर स्थापित की जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के संबंध में उन्होंने सहयोग मांगा।
     दिल्ली के लाजपत नगर में राष्ट्रीय निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह से केपी सिंह ने मुलाकात की इस अवसर पर उनके साथ मध्य प्रदेश के ठाकुर भंवर सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित थे। राजपूतों के सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के संबंध में ठाकुर विक्रम सिंह से लंबी चर्चा हुई । इस मौके पर वसुंधरा गाजियाबाद में स्थापित की जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के संबंध में भी चर्चा हुई। इसके लिए ठाकुर विक्रम सिंह ने उन्हें 11हजार रुपए  का एक चेक प्रदान किया। राजपूत दिग्गजों को मानना था कि राजपूतों को अपनी सोच और जीवन पद्धति में बदलाव लाना होगा तथा अपने बच्चों को भारतीय सेवा में कमीशन दिलवाने के अलावा प्रशासनिक सेवा में उनकी तैयारी करानी होगी। अपनी पुरानी खेती-बाड़ी के अलावा हमें व्यवसाय  में उतरना पड़ेगा जिससे हम न केवल अपने परिवारों का पालन पोषण भली प्रकार कर सकेंगे बल्कि और 10 लोगों का रोजगार देने का काम कर सकते हैं।
  दूसरी मुलाकात मथुरा के पूर्व सांसद राजा मानवेंद्र सिंह से मुलाकात हुई और उन्हें अखंड राजपूताना सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।इस संबंध में राजा मानवेंद्र सिंह ने क्षत्रियों को एक मंच पर लाने की अपनी बात दोहराई और कहा के एकता में ही शक्ति है। हालांकि उन्होंने हर तरह से सहयोग करने का वादा किया लेकिन मूर्ति स्थापना के संबंध में सहयोग न करने की असमर्थता व्यक्त कर दी।
     मुलाकात के इस दौर में तीसरी मुलाकात पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए एसपी सिंह से इंदिरापुरम में मुलाकात हुई और महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए उन्होंने न केवल अपनी ओर से 5100रुपये का अनुदान दिया बल्कि यह वादा भी किया कि वे अन्य लोगों से भी मूर्ति स्थापना के लिए अंशदान दिलवाएंगे।
      वार्ता के यह तीनों दौर सुखद रहे और अनुभव भी प्राप्त किया हुआ। इस मौके पर अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक-एक स्मारिका तीनों महानुभावों को प्रदान की गई।
     अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी राजपूत भाइयों से मूर्ति स्थापना के लिए अपना अंशदान देने का अनुरोध किया है। यह अंशदान न्यूनतम एक हजार रुपए भी हो सकता है।
फोटो कैप्शन -सबसे ऊपर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व चीफ मैनेजर एसपी सिंह से मुलाकात करते केपी सिंह, मध्य में राष्ट्रीय निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह से मुलाकात करते के पी सिंह और सबसे नीचे पूर्व सांसद राजा मानवेंद्र सिंह से मुलाकात करते केपी सिंह एवं भंवर सिंह राठौड़ मध्य प्रदेश।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना