आईटीएस में बीसीए के नये छात्रों का भव्य स्वागत
आईटीएस मोहन नगर मे बीसीए के नवप्रवेशी छात्रों का भव्य स्वागत
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस संस्थान मोहन नगर के स्नातक परिसर में बीसीए 27वे बैच के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को भविष्य के प्रति आगाह करते हुए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जानकारी के अनुसार आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में संवाद किया। उन्होंने कहा कि वे अपने सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहें | उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल दिया तथा अन्य अनावश्यक बातों से भर्मित न होने की बात कही।
स्नातक परिसर के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय ने संबोधन में उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रखने पर बल दिया। उन्होंने बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतीयों का सामना करते हुए भविष्य मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज चुघ (मेंबर बोर्ड - महिंद्रा एंड महिंद्रा) एवं मुख्या वक्ता कैप्टन फेलिक्स मोहन (सीईओ व सीआईएसओ साइबर सक्योरिटी ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश मोहन राय (एचआर स्ट्रेटजिस्ट एंड बिजनेस कोच एक्स रीजनल हैंड माइक्रोसॉफ्ट ) ने नवप्रवेशी छात्रों को सम्बोधित किया। कैप्टेन फेलिक्स ने वर्तमान में चल रहे तकनीकी विकास, उपलब्ध तकनीकों तथा उनके अनुप्रयोगों पर चर्चा करते हुए साइबर सिक्योरिटी कि समझ विकसित करने तथा उसके सही प्रकार के अनुप्रयोगों के बारे में चर्चा की।
मनोज चुघ ने अपने सम्बोधन में तकनीकी दक्षता के साथ-साथ व्यावहारिक पक्ष को समझने एवं उसके महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की एक प्रोफेशनल के रूप में अपने आपको स्थापित करने में आत्म-अनुशासन, गंभीर प्रयास के साथ साथ मूल्यों के प्रति सदा जागरूक रहने की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ राजेश मोहन राय ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए कई जीवंत उदाहरणों के साथ भविष्य की चुनातियों के बारे में चर्चा की और कहा कि आज के परिदृश्य में टीम में काम करने कि क्षमता, एक दूसरे के साथ समन्वय सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वयं अभिप्रेरणा, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओ पर नियंत्रण से जीवन मे सफलता प्राप्त करे |
उप प्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने पांच दिन चलने वाले ओरिएण्टशन प्रोग्राम की रुपरेखा पर चर्चा करते हुए नवावन्तुक छात्रों को भविष्य मे आगे बढ़ते रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया |
Comments
Post a Comment