बलिदान दिवस समारोह गुजरात में सामिल हुए केपी सिंह

बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के  साक्षी बने केपी सिंह 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ के निमंत्रण पर गुजरात स्थित शहीद स्मारक भूचर मोरी ध्रोल(जामनगर) नियर राजकोट के ऐतिहासिक श्रद्धांजलि समारोह में अपनी पत्नी ऊषा सिंह के साथ पहुंचे थे। इस अवसर पर उन 30हजार  देशभक्ति बलिदानियों को अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ के बैनर तले श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने अकबर के साथ हुए युद्ध में वीरगति पाई थी।
     6 सितंबर 2023 को जामनगर गुजरात (नजदीक राजकोट) में शहीद स्मारक भूचर मोरी ध्रोल जिला में एक बृहद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । यह आयोजन गुजरात में 32 वे बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया, जो अकबर के साथ युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए 30हजार देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का  मौका था।
       इस अवसर पर अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अलावा देशभर के अनेक राजपूत संगठनों ने अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ द्वारा के निमंत्रण पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर अपने आप को धन्य कर लिया। समझ में क्षत्रिय वीरांगनाओं ने अपने तलवारबाजी का जौहर दिखाए तथा इसके अलावा घुड़सवारी का आयोजन हुआ। इस मौके पर अनेक क्षत्रिय गौरव से संबंधित आयोजन हुए।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना