पूज्य तन सिंह जी की जन्म शताब्दी मनाएंगे 28 जनवरी को
पूज्य तन सिंह जी की जन्म शताब्दी मनाने के लिए क्षत्रिय समाज में उत्सुकता
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
क्षत्रिय समाज के अग्रणी नेता रहे पूज्य तन सिंह जी का जन्मशताब्दी समारोह मनाने के लिए दिल्ली एनसीआर में जनसंपर्क अभियान तेज गति से चल रहा है। जनसंपर्क अभियान में गणपत सिंह भाटी (जैसलमेर), भरतपाल सिंह राठौर (जोधपुर),गंगा सिंह सोढा (जोधपुर)तथा दिल्ली से अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह और उनके साथियों की टोली दिल्ली एनसीआर के गांव- गांव जाकर जनसंपर्क कर रही है। समारोह 28 जनवरी को नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में मनाया जायेगा । जनसंपर्क के द्वारा इस भव्य जन्मशताब्दी समारोह के लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
आज के जनसंपर्क में जिन लोगों की भूमिक रही उनमें से अजय तोमर, प्रदीप सोलंकी, सुखबीर सिंह सोलंकी तथा भोपाल सिंह सोम थे। मेरठ और गढ़ रोड क्षेत्र में 12 गांव चौहानों के और 12 गांव तोमर राजपूतों के हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने जिन लोगों से संपर्क किया उनमें प्रमुख नाम हैं महू खास से जसवंत सिंह ,अनिल सिंह, शिवकुमार, दतावली से भोपाल सिंह चौहान प्रधान जी ,संजय सिंह चौहान, ओमवीर सिंह चौहान, पलटू सिंह चौहान तथा धर्मपाल सिंह थे।आलमपुर बुजुर्ग से सत्यपाल सिंह, रवि कुमार, किरण पाल सिंह पूर्व प्रधान, तिलकराज सिंह, गांव डिडौली से बिन्नू ठाकुर, ग्राम बठला कैथ, समयपुर से कांति सिंह तोमर पवन कुमार, रामपाल सिंह ,जगदीश सिंह, लकी सिंह ,जीत सिंह, जगत सिंह तोमर, ब्रह्म सिंह तोमर, समयपुर से विनोद तोमर, धर्मपाल तोमर, मऊ खास से जसवंत सिंह,अनिल सिंह, शिवकुमार,दतावली से भोपाल सिंह चौहान प्रधान जी, संजय सिंह चौहान, ओमवीर सिंह चौहान, पलटू सिंह चौहान तथा धर्मपाल सिंह, समयपुर से अजय तोमर प्रदीप सोलंकी ज्ञान सिंह सोडा जैसलमेर गणपत सिंह भाटी जालौन भारतपाल सिंह रत्नेश,
पचगांव पट्टी अमर सिंह गढ़ी किठोर, रविंद्र कुमार तोमर, भोपाल सिंह राणा, मुकेश कुमार तोमर , सत्यपाल पाल सिंह तोमर,गौरव तोमर, दिनेश सिंह तोमर गजेंद्र सिंह रोहित सिसौली हरेंद्र सिंह तोमर बुधला अजय तोमर समयपुर प्रदीप सोलंकी दिल्ली मानसिंह गली सुखबीर सिंह सोलंकी सीकरा खुर्जा।
यहां यह गौरतलव है कि पूज्य श्री तन सिंह जी ने 1946 में क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी तथा वह दो बार निर्दलीय विधायक बाड़मेर से रहे। दो बार सांसद रहे जैसलमेर और बाड़मेर से 1950 में बाड़मेर के चेयरमैन चुने गए थे। 1952 और 1957 में दो बार वे निर्दलीय विधायक चुने गए। इसके बाद 1962 व 1977में वे दो बार निर्दलीय सांसद चुने गए थे। 56 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। यहां यह स्मरणीय है कि 19779 में सांसद का चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भर आए थे लेकिन जव वे अपनी मां के पास आशीर्वाद लेने गए तो मां की गोद में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। वे जव 3 वर्ष के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। लेकिन प्रतिभा के धनी पूज्य तन सिंह जी एक साधारण से परिवार में जन्म लेकर हर क्षेत्र में यहां तक कि शिक्षा में भी सर्वोत्तम रहे।
यह कहने की जरूरत नहीं है कि क्षत्रिय समाज के लिए पूज्य तन सिंह जी ने क्या-क्या सामाजिक कार्य किये और क्या समाज को नई दिशा दी।
जनसंपर्क के दौरान लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए इस बार क्षत्रिय समाज सक्रियता से भाग लेरहा है।
Comments
Post a Comment