गाजियाबाद के डीसीपी सिटी को पत्रकारों ने दी विदाई

पत्रकारों में दी डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल को विदाई 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       गाजियाबाद-साहिबाबाद के पत्रकारों ने मिलकर डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल के हाथरस पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला होने के उपलक्ष में एक शिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में भावपूर्ण विदाई दी।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीसीपी निपुण अग्रवाल को एक निपुण पुलिस अधिकारी बताया जिसने अपनी सूझबूझ और प्रशासनिक क्षमता से न केवल अपराधों पर अंकुश पाया बल्कि  कोरोना जैसी महामारी के दौरान जिला प्रशासन का बहुत सहयोग किया।
      इस अवसर पर एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने भी निपुण अग्रवाल के कार्यकाल की सराहना की।
     इस अवसर पर डीसीपी ट्रांसहिंडन शुभम पटेल, एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ,एसीपी निमेष पाटिल, एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय, एसीपी रवि कुमार सिंह, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी रितेश त्रिपाठी, एडीएम सिटी गंभीर सिंह तथा एसडीम विनय कुमार सिंह के अलावा इंस्पेक्टर योगेंद्र मलिक एवं धर्मपाल उपस्थित थे।
      पत्रकार अशोक ओझा ने मंच का संचालन किया। एसपी चौहान ने अपने संबोधन में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल को यथा नाम तथा गुण वाला व्यक्ति बताया ,जो कानून व्यवस्था को संभालने और आम जनता के साथ मधुरता से पेश आने के लिए अपने कार्यकाल में निपुण रहे। उन्होंने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि निपुण अग्रवाल दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और हाथरस की जनता की सेवा इससे भी और अच्छी तरह से करें।
    विदाई देने वाले पत्रकारों  में सलामत मियां, हेमंत त्यागी, एसपी चौहान, हेमेंद्र बंसल, अशोक कौशिक, शक्ति सिंह, संदीप सिंघल ,मनोज गुप्ता ,महकर सिंह, अनुज चौधरी,दीपक चौधरी, लोकेश राय ,गौरव शशि नारायण, आशुतोष गुप्ता, चंदन राय, रोहित सिंह, अमित राणा, सोनू अरोरा ,नितिन राजपूत, कर्मवीर कश्यप, हिमांशु शर्मा, नितिन आशु, मयंक गौड़, पीयूष गौड़, मणिकांत शर्मा, सुनील गौतम, शिवम गौतम, सनी गौतम, जितेंद्र गौतम, सुनील गौतम, आकाश गर्ग, सतीश, मुकेश गुप्ता, अरुण चंद्रा, गजेंद्र भाटी, नरेश चंद्र, सोनू खान ,एमजे चौधरी, अफसर अली आदि थे।
      इस अवसर पर पत्रकारों ने निपुण अग्रवाल को  शुभकामना देते हुए उन्हें एक प्रतीक चिन्ह दिया तथा शाल ओड़ाकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए