पूज्य तन सिंह जी की जन्म शताब्दी मनाने के लिए क्षत्रिय समाज सक्रिय
पूज्य तन सिंह जी की जन्म शताब्दी मनाने के लिए क्षत्रिय समाज में संपर्क हुआ तेज
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
क्षत्रिय समाज के अग्रणी नेता रहे पूज्य तन सिंह जी का जन्मशताब्दी समारोह मनाने के लिए दिल्ली एनसीआर में जनसंपर्क अभियान तेज गति से चल रहा है। जनसंपर्क अभियान में गणपत सिंह भाटी (जैसलमेर), नेपाल सिंह (बनासकांठा),गंगा सिंह सोढा (जोधपुर)तथा दिल्ली से अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह और उनके साथियों की टोली दिल्ली एनसीआर के गांव- गांव जाकर जनसंपर्क कर रही है। समारोह 28 जनवरी को नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में मनाया जायेगा । जनसंपर्क के द्वारा इस भव्य जन्मशताब्दी समारोह के लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
आज का जनसंपर्क कार्यक्रम साठा चौरासी में हुआ। साठा चौरासी तोमर और गहलोत अर्थात सिसोदिया वंश के राजपूतों के गांवों को कहा जाता है। इस अभियान में किसान मजदूर संगठन के महासचिव व अध्यक्ष राष्ट्रवादी प्रताप सेना ललित राणा (नारायणपुर) और धीरज तोमर(अचपल गढ़ी) ने क्षेत्र का जनसंपर्क करने में सहयोग किया।
जनसंपर्क में गांव अचपल गढ़ी के कृपाल सिंह तोमर, उदयवीर सिंह तोमर, ओम प्रकाश सिंह तोमर ,प्रीत तोमर, आकाश राणा ,अमित तोमर, विपिन तोमर, अंकुर तोमर, सुनील शुक्ला, महेश राघव ,सोनू तोमर, प्रमोद तोमर (विक्की तोमर)तथा बब्लू तोमर थे। गांव पवला के अनिल फौजी व सुधीर तोमर, लाखन के अनुज तोमर ,गालंद के आशु तोमर ,पिलखुआ से महेन्दर तोमर, कस्तला से भूपेंद्र सिंह। हापुड़ से संजय गहलोत, निजामपुर से अभिमन्यु सिंह ।शामली से अनुज तोमर।मिलक से कुलदीप सिंह सिसोदिया।खेड़ा से नागेश सिंह तोमर । पबला से सुधीर सिंह तोमर। भटियाना से महेश तोमर, गाजियाबाद से ललित राणा, सपनावत से राम अवतार सिसोदिया ,रविंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह सिसोदिया, भटियाना से मास्टर महिपाल सिंह, पारपा से बृजभान सिंह, देहरा से ठाकुर परवेज आलम, ठाकुर दीवान जी,पारपा से नरेंद्र सिंह राणा एवं रवि सिंह के अलावा सोनू राणा ,शमशेर राणा, गौरव राणा, कपिल राणा, अनिल शर्मा ,सचिन चौहान, विजेंद्र चौहान, सन्नी राणा व मोहित कौशिक सहयोगी बने।
गांव कन्दौला जिला। हापुड़ के एडवोकेट विनोद सिसोदिया, सतीश राणा ,कलवा राणा ,राहुल राणा, राहुल बीडीसी, गांव ककराना से यशपाल सिंह, ऋषिकेश तोमर, मनीत सिसोदिया, दीपक कुमार राणा ,राजवीर राघव, मनोज ,वसीम, शाहरुख ,जतिन राणा, आशीष चौहान, संजय कुमार चौहान ,अनिल सुमित, राजकुमार सिंह, राजकुमार सिसोदिया, टीकम राघव ,विकास चौहान, नितिन ठाकुर ,लक्की राणा ,पुष्पेंद्र सिंह ,शिवम राघव व चंद्रपाल सिंह आदि सहयोगी बने।
यहां यह गौरतलव है की पूज्य श्री तन सिंह जी ने 1946 में क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी तथा वह दो बार निर्दलीय विधायक बाड़मेर से रहे। दो बार सांसद रहे जैसलमेर और बाड़मेर से 1950 में बाड़मेर के चेयरमैन चुने गए थे। 1952 और 1957 में दो बार वे निर्दलीय विधायक चुने गए। इसके बाद 1962 व 1977में वे दो बार निर्दलीय सांसद चुने गए थे। 56 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। यहां यह स्मरणीय है कि 19779 में सांसद का चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भर आए थे लेकिन जव वे अपनी मां के पास आशीर्वाद लेने गए तो मां की गोद में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। वे जव 3 वर्ष के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। लेकिन प्रतिभा के धनी पूज्य तन सिंह जी एक साधारण से परिवार में जन्म लेकर हर क्षेत्र में यहां तक कि शिक्षा में भी सर्वोत्तम रहे।
यह कहने की जरूरत नहीं है कि क्षत्रिय समाज के लिए पूज्य तन सिंह जी ने क्या-क्या सामाजिक कार्य किये और क्या समाज को नई दिशा दी।
जनसंपर्क के दौरान लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए इस बार क्षत्रिय समाज सक्रियता से भाग लेरहा है।
Comments
Post a Comment