आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

आर्यन स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
     श्याम पार्क मेन स्थित आर्य अकादमी जूनियर हाई स्कूल में रविवार को  'राज्य एवं विज्ञान प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों की जानकारी के अलावा छात्रों ने अपनी विज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें कक्षा 7 और 8 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रबंधक निशांत गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल के छात्रों ने अनेक प्रकार के साइंस मॉडल बनाकर आमंत्रित अतिथियों और अभिभावकों के सामने खूबसूरत ढंग से प्रदर्शनी में रखे गए मॉडल आदि की जानकारी दी। इसमें स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अंश पांडे द्वारा मानव हृदय का चित्रण एक खूबसूरत मॉडल के द्वारा किया गया। इसी प्रकार से आठवीं कक्षा के छात्र अंश पांडे ने पेड़ों को किस प्रकार से भोजन प्राप्त होता है इस बात को फोटोसिंथेसिस मॉडल के द्वारा पेश किया। आयुष ने एसिड रेन का मॉडल तथा दीक्षा ने बेस्ट वॉटर पुरीफिकेशन का मॉडल, तालिब ने चंद्रयान 3 का मॉडल बनाकर आमंत्रित लोगों का मन मोह लिया।
    इसी प्रकार से  इस प्रदर्शनी में इस बार गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों राज्यों के सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर छोटे-छोटे मॉडल के माध्यम से छात्रों ने जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया, जिन्हें देखकर सभी अतिथि ने आनंद भी लिया और बच्चों का उत्साह वर्णन करते हुए उनको शाबाशी दी। महाराष्ट्र राज्य में अंशिका चौहान ने कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथियों को बड़ी बारीकी से महाराष्ट्र के इतिहास के बारे में बताया। महाराष्ट्र के पंडाल में चांद बीबी महल, शिवाजी साहू का महल और अन्य आकर्षक मॉडल भी प्रदर्शनी में लगाए थे ।गुजरात राज्य के पंडाल में मुख्य रूप से छात्रों ने हाल ही में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, सोमनाथ मंदिर, गिर फॉरेस्ट ,सरदार सरोवर डैम, स्टैचू ऑफ यूनिटी, इतिहास के मॉडलों के माध्यम से गुजरात की खूबसूरत झांकी पेश की। गुजरात मंडप में मुख्यतः क्लास 6 और 7 और 8 के छात्राओं ने अपनी भूमिका निभाई ।जिनमें प्रमुख रूप से श्वेता ,खुशी ,आर्यन कुमार ,शमशेर, अभिनव, तनिष्क ,पूनम, निकिता नेगी ,राधिका सिंह ,अंकित और दीपू रहे ।इसी प्रकार से प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर लगा भारत के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हाल ही में संपन्न हुए जी20 का मॉडल भी लोगों ने सराहा। इस मॉडल के द्वारा छात्रों ने वसुदेव कुटुंबकम विचारधारा का प्रचार और प्रचार किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्याम पार्क मेन के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य और शिक्षाविद डॉक्टर बिशनलाल गौड़ व डॉक्टर राजेश तोमर आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में