पूज्य श्री तन सिंह जी के जन्म शताब्दी वर्ष मनाने के लिए मीडिया को किया आमंत्रित

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की मीडिया जगत को सेवा कार्यों से जोड़ने की पहल
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
    क्षत्रिय युवक संघ द्वारा दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में पूज्य तन सिंह जी की 28जनबरी को जन्म शताब्दी वर्ष मनाने के लिए किए जा रहे कार्यक्रम के उपलक्ष में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान बराबर का सहभागी बना हुआ है।  इस कड़ी में मीडिया जगत के लोगों को भी सेवा कार्यों से जोड़ने की पहल की जा रही है।
      अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह और क्षत्रिय युवक संघ के प्रभारी दिल्ली प्रांत रेवत सिंह तथा जेएनयू के छात्र नेता महेंद्र सिंह तंवर के प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया जगत के लोगों को संस्था क्षत्रिय युवक के सेवा कार्यों से जोड़ने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। इस सिलसिले में वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह, जनसत्ता के प्रधान संपादक सूर्यनाथ सिंह, एबीपी न्यूज़ के आउटपुट रोहित कुमार सांवल, न्यूज़ नेशन के हिमांशु पुंढीर  एवं न्यूज़ 18 के लोकेंद्र सिंह को इस अवसर पर एक स्मारिका का और निमंत्रण पत्र प्रदान किया गया।
    जिन अन्य पत्रकारों को निमंत पत्र दिया गया है उनमें वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ,रंजन कुमार जी, रंजनीकांत सिंह एग्जीक्यूटिव चीफ भारत एक्सप्रेस, हरेंद्र राणावत जनसत्ता,सत्येंद्र सिंह नेगी आज तक कैमरामैन,दिनेश श्रीनेत व शालिनी श्रीनेत टाइम्स आफ इंडिया डिजिटल हेड, यशवंत राणा एड इंडिया न्यूज़, राजेश सिंह केरा आज तक, रोहित सनवाल आउटपुट हेड एबीपी प्रमुख, धीरेंद्र पुंडीर हेड न्यूज़ नेशन व शक्ति सिंह एबीपी न्यूज़ व ठाकुर पंकज सिंह जनसागर टुडे प्रमुख रूप से थे।
इस पुनीत कार्य में एनडीटीवी के पूर्व कुमार संजोय सिंह निवासी जनसत्ता अपार्टमेंट वसुंधरा तथा लोकेन्द्र सिंह न्यूज़ 18,का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना