वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

महाराणा प्रतापकी मूर्ति की स्थापना के बाद अब लोकार्पण की तैयारी होगी
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
      बहु प्रतीक्षित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना आज कनावनी नहरके पास (वसुंधरा पुलिसचौकी के नजदीक) हो गई । अब लोकार्पण की तैयारी शेष है। मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास की टीमद्वारा मूर्तिस्थापना क्षेत्रके गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हो गई। अब मूर्ति के लोकार्पण की तैयारी की जानी है।
    संस्था अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीयअध्यक्ष
केपी सिंह ने बताया कि जयपुर राजस्थान के मशहूर मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास द्वारा बनाई गई इस मूर्ति की स्थापना के लिए उनका पुत्र गौतम व्यास, इंजीनियर विनोद पंडित तथा टेक्नीशियन पूजन पंडित जयपुर से आए हुए हैं।उन्होंने जेसीबी की मदद से 12 फुट से अधिक ऊंचे चबूतरे पर मूर्ति की स्थापना कर दी।
     इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह व विनोदकुमार सिसोदिया, मीडिया प्रभारी एसपी  चौहान, पीपी सिंह सिसोदिया, राजीव भदौरिया,सीमा भदोरिया, बीबी सिंह, नरेश भाटी पार्षद ,पार्षद गौरव सोलंकी ,राजकुमार भाटी पार्षद, अजय तोमर, वरुण पुंडीर, कृष्ण चौहान ,नवीन पुंडीर, राहुल सोम ,सौरभ राघव, बृजेश सिसोदिया, अजय चौहान, त्रिलोकी सिंह ,ऋतिकेश तोमर, मनोज चौहान, तेजवीर सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
   गौरतलब है कि  मूर्ति 13.50 कुंतल वजन की तथा 13.6 फुट ऊंची व अष्टधातुकी बनी है। 2010 में स्थानीय विधायक एवं वर्तमान में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सुनील शर्मा ने
 वसुंधरा चौक का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक नाम प्रस्तावित कर नगर निगम गाजियाबाद के सदन में पास कराया था। इस परिकल्पना के परिप्रेक्ष्य में आज मूर्ति स्थापना हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह