वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लोकार्पण पर चर्चा

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लोकार्पण पर चर्चा साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
 अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक बैठक शक्ति खंड 3 इंदिरापुरम में आयोजित की गई जिसमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लोकार्पण, संगठन के पुनर्गठन,80जी और अन्य विषय विषयों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव वीपी सिंह द्वारा किया गया।
      जानकारी के अनुसार अखंड राजपूताना सेवा संस्थान द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति कनावनी नहर पुलिया वसुंधरा पुलिस चौकी के पास स्थापित की जा चुकी है लेकिन उसका अभी लोकार्पण किया जाना बाकी है। इस संबंध में संगठन की बैठक हुई जिसमें अभी और चर्चा के बाद मूर्ति के लोकार्पण को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्य बिंदु है उसका समय और मुख्य अतिथि की उपलब्धता । दूसरा विषय संस्था के पुनर्गठन का था, जिसमें एक अंतरिम कमेटी बनाई गई है जो 15 अगस्त की शाम को बैठक कर आगे की रूपरेखा तय करेगी कि संगठन का पुनर्गठन किस प्रकार हो और उसमें कौन-कौन अच्छे सहभागी हो सकते हैं? यह उसके विषय होंगे। तीसरा विषय संस्था को 80 जी की सुविधा से संपन्न करना है जिससे दान दाताओं को हो रही परेशानी का निवारण किया जा सके। इस विषय पर तय हुआ कि संस्था के पुनर्गठन के बाद मूर्ति के लोकार्पण का काम किया जाएगा, तदुपरांत 80 जी की सुविधा संस्था को ली जाएगी। बैठक में केपी सिंह ,विनोद कुमार सिसोदिया, वीपी सिंह ,एसपी चौहान, पीपी सिंह सिसोदिया, निशा छोड़कर ,सुप्रिया सिंह ,कृष्ण चौहान, संदीप सिंह ,योगेंद्र सिंह सेंगर, वेद प्रकाश सिंह छोकर, एसपी सिंह,चंद्रशेखर सिंह तथा आलोक चौहान आदि ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह