कायस्थ समाज ने की चित्रगुप्त की पूजा अर्चना

कायस्थ समाज ने धूमधाम के साथ की कलम दावत की पूजा
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
रविवार  को शिप्रा इंदिरापुरम में कायस्थ महासभा द्वारा  २१वे कलम दावत व श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह का आयोजन किया।  यह आयोजन हर साल यम द्वितीया के दिन मनाया जाता है जिसमें कलम दावत व भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। यह आयोजन शिप्रा रिवेरा इंदिरापुरम में संपन्न हुआ।  
      शिप्रा कायस्थ महासभा  के संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि शिप्रा कायस्थ महासभा पिछले 20  वर्षों से कायस्थ समाज के इस महान पर्व का आयोजन बहुत हीं धूम धाम से करती आरही है।समारोह शनिवार 2 नवंबर के शाम से होकर सोमवार 4  नवंबर को भगवन श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न होगा। इस दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे, बुजुर्ग ,महिलाओं और बड़ों ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में स्पोर्ट्स, ड्राइंग , डिबेट, कुइज़ , क्रिएटिव राइटिंग, सलाद मेकिंग , स्पीकिंग, कविता इत्यादि थीं ।पूजा के लिए भगवन श्री चित्रगुप्त जी की बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई थी। 
इस मौके पर कायस्थ परिवारों ने एक साथ बैठकर सामूहिक  कलम दावत और भगवन श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना की। पुरोहित द्वारा वेद विधान के साथ पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ।पूजन के बाद सभी लोगो ने  प्रसाद ग्रहण किया। 
    इस आयोजन मेंगाज़ियाबाद के अलावा दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुडगाँव, फरीदाबाद, मोदीनगर, मेरठ आदि जगहों से कायस्थ समाज के काफी लोग सम्मिलित हुए। 
इस वर्ष समाज के कई गणमान्य लोग बतौर विसिष्ट अतिथि के रूप में इस सामरोह में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराइ । सभी गणमान्य अतिथियो  ने  शिप्रा कायस्थ महासभा के इस भव्य आयोजन को काफी सरहा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाले बच्चो की काफी पसंद किया।  
सभा द्वारा आयोजित रात्रि भोज में समारोह में आये सभी लोग शामिल हुए और स्वादिस्ट भोजन का आनंद लिया। मूर्ति विसर्जन सोमवार को उचित स्थान पर किया जाएगा।
आयोजक समिति में मुख्य रूप से अनुरंजन श्रीवास्तव, डॉ  विवेक कुमार , विवेक वर्मा, प्रकाश कर्ण ,प्रमोद श्रीवास्तव, कमलेश कर्ण , पुनीत सक्सेना, धीरज सहाय, विवेक श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव , सुमित कुमार , ऋतू सक्सेना , नम्रता वर्मा , आकांक्षा सिन्हा, निम्मी कर्ण ,शैलजा श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव एवं दीप्ति श्रीवास्तव आदि ने विशेष रूप से भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना