नेताजी मंत्री बन गये,वादा भूले,जनता के लोगों ने गंगाजल के लिए कसी कमर
गंगाजल के लिए चलाई गई मुहिम ने गति पकड़ी
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
ट्रांस हिंडन क्षेत्र साहिबाबाद के मोहन नगर जोन में नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए जाने वाला पानी खराब है। जिसकी टीडीएस 1200 से ऊपर बताई जाती है। पानी की खराब क्वालिटी से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोगों ने साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का बीड़ा उठाया है। यह ज्ञापन 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त होगा और सीधा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सोंपा जाएगा। अभी ढाई लाख लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं ढाई लाख लोगों के और हस्ताक्षर कराने हैं । दुख की बात यह है कि इस आंदोलन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग और सहानुभूति नहीं दिख रही है।
एक मुलाकात में साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ के संयोजक प्रमोद राणा एवं उनके साथी नंदकिशोर लोधी ने एक मुलाकात में बताया कि गंगाजल की आपूर्ति मोहन नगर जोन में कराने के लिए उनका आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है और इसके लिए वे ढाई लाख लोगों से अब तक हस्ताक्षर करा चुके हैं ।ढाई लाख और लोगों के हस्ताक्षर कराने के बाद यह ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि उन्हें गंगाजल की आपूर्ति की मांग के लिए अपने ही जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिल रहा और उल्टा उन्हें हतोत्साहित किया गया। ट्रांस हिंडन साहिबाबाद में दो जोन हैं जिनमें वसुंधरा जोन में गंगाजल पीने को कई कॉलोनी को दिया जा रहा है लेकिन सबसे पुरानी आवादी जिसे मोहन नगर जोन कहते हैं वहां गंगाजल की पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि यहां का भूमिगत पानी खा रहा है। सच्चाई है कि करीब 10 साल पहले भाजपा नेता सुनील शर्मा ने मोहन नगर जोन में गंगाजल की आपूर्ति के लिए मुहिम चलाई थी जिसमें ढाई लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार को दिया जाना बताया था। इस आंदोलन के समर्थन में उनके द्वारा एकबार मानव श्रृंखला बनाकर गंगाजल पानी की आपूर्ति की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की थी। सुनील शर्मा का तो भला हो गया वे विधायक बन गए और आज कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में है। लेकिन लोगों को गंगाजल आज तक नहीं मिला।अब उनका गंगाजल आंदोलन के लिए अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल रहा। वह उल्टा सवाल दाग रहे थे कि पानी तो पीने योग्य है ! लेकिन सच्चाई यह है कि जिस पानी को पीने लोग वे बता रहे थे उसे वह पीते नहीं है। पानी का टीडीएस 1200 से ऊपर है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग से भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उन्होंने इतना जरूर किया कि एक पत्र गंगाजल के समर्थन में उन्होने लिखकर दे दिया। लेकिन टीडीएस संख्या की बात पत्र में गलत लिख कर दी, और अपनी सरकार और प्रशासन की नाकामी छुपा गए।
गंगाजल की मांग को लेकर अब तक साहिबाबादआरडब्लूए महासंघ के लोग 175 आरडब्लूए संस्थाओं से संपर्क कर चुके हैं और 70 आरडब्लूए प्रतिनिधि को साथ लेकर विधायक, सांसद और नगर आयुक्त से मिल चुके हैं। जहां तक कॉलोनी की बात है उन्हें शालीमार गार्डन, पप्पू कॉलोनी ,गिरधर एंक्लेव, विक्रम एनक्लेव ,श्याम एंक्लेव, राजेंद्र नगर सेक्टर 2, 3, व 5 ,सत्यम एनक्लेव ,गिरधर एंक्लेव, श्याम पार्क एक्सटेंशन, लाजपत नगर, पार्श्वनाथ , इंदिरा गार्डन ,राजीव कॉलोनी मोहन नगर,कोयल एनक्लेव, डीएलएफ, ओमेक्स सोसायटी ,शालीमार सिटी, श्याम पार्क मेन,राजीव कॉलोनी रेलवे रोड, साहिबाबाद आदि दर्जनों कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चला जा रहा है।
प्रमोद राणा और नंदकिशोर लोधी इस आंदोलन में दो ही लोग नहीं हैं। बल्कि दर्जनों लोग सहयोग कर रहे हैं प्रमुख भूमिका में है उनमें एचसी ब्लॉक लाजपत नगर से एमपी सिंह, वीरेंद्र कुमार ,चंद्र मोहन भाटिया, विपिन तलवार, पवन कुमार चौहान ,प्रीति, मुकेश रानी तथा इस इलाके के दर्जनों पत्रकार हैं, जो इस मांग को जायज मानते हैं और तन मन धन से लगे हैं ।खास बात है कि इस आंदोलन के लिए कोई धन एकत्र नहीं किया जा रहा ।सभी स्वेक्षा हस्ताक्षर वाला ज्ञापन तैयार कर रहे हैं और आरडब्ल्यूए को दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment