महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के लिए संतो को निमंत्रित किया गया
महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण का निमंत्रण रामानंदाचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री चित्रकूट धाम मप्र को
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
वसुंधरा चौक गाजियाबाद में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के संबंध में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने अनेक प्रमुख संतों को आमंत्रित किया है तथा अनावरण के लिए होने वाले समारोह में पधारने के लिए उनसे आग्रह किया है।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रमुख संतों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में आमंत्रित किया है तथा उन्हें संस्था की एक पुस्तिका और निमंत्रण पत्र भेंट किया है। इनमें प्रमुख रूप से रामानंदाचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी कामदगिरि पीठाधीश्वर जगदगुरु श्री चित्रकूट धाम मध्य प्रदेश के अलावा केके शर्मा मुख्य संयोजक श्री कामदी गिरी राम कथा आयोजन समिति वसुंधरा गाजियाबाद,परम आदर्णीय महंत रूप नारायण दास जी महाराज गौरी हार मंदिर कामतानाथ श्री चित्रकूट धाम मध्य प्रदेश व पूज्य महंत कैलाश दास जी रामायणी श्री राम जानकी मंदिर हनुमान रक्षक कुंज गोलाधाट अयोध्या धाम यूपी हैं। सभी संतो में समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया है ।
केपी सिंह ने संतों को बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए प्लेटफार्म नगर निगम गाजियाबाद द्वारा बनाया गया है तथा इस मूर्ति के निर्माण में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अलावा वसुंधरा क्षत्रिय कल्याण समिति, राजपूत सभा साहिबाबाद तथा महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की भूमिका है।
Comments
Post a Comment