गंगाजल आंदोलन के समर्थन केे लिए आया धार्मिक संगठन आगे
गंगा वॉटर सप्लाई के समर्थन में धार्मिक संस्था भी आईं आगे
मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की मांग जोर पकड़ती जा रही है। सामाजिक और धार्मिक समिति इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही है। किन्नर समाज पहले ही अपना समर्थन व्यक्त कर चुका है।
जानकारी के अनुसार श्री अय्यप्पा टेंपल सेवा संघम लाजपत नगर ने भी अपना हर तरह से सहयोग देने का वादा किया है। श्री अय्यप्पा टेंपल सेवा संघम बी ब्लॉक लाजपत नगर के मंदिर समिति के अध्यक्ष वीआरडी मेनन और महासचिव वीजे नायर और उनकी टीम ने मोहन नगर जॉन क्षेत्र में गंगाजल की सप्लाई के लिए आरडब्ल्यूए साहिबाबाद महासंघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है और ऐलान किया है कि उनका संगठन हर तरह से इस मांग के लिए चलाए जा रहे संघर्ष में सहयोग करेगा।
साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ संस्था के संयोजक प्रमोद राणा का कहना है कि ट्रांस हिंडन जोन के मोहन नगर जोन गंगाजल के लिए अछूता रह गया है। जबकि वसुंधरा जोन में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। यह एक तरह से पक्षपात है। यहां का भूमिगत जल खारा है इसलिए गंगाजल की सप्लाई देना यहां जरूरी है। वे 5लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे और मोहन नगर क्षेत्र में गंगाजल पीने के लिए उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।
साहिबाबाद के विधायक और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी इस अभियान के लिए 10 साल पहले संघर्ष कर चुके हैं। वे इस समय सरकार में है तो वह उनसे भी मांग करते हैं कि वह भी सहयोग करें।
गंगाजल की मांग का समर्थन करने वालों में वीआरडी मेनन ,बी विजय कुमार ,पीजे नायर, बीके राजा, के आर दामोदरन, बालकृष्ण पिल्लई ,पीएल विजन मेनन,वीवी बालन, शंकर शर्मा, के सुरेश, अच्युतम कुट्टी, डॉ राधाकृष्णन पिल्लई, जी सुनील कुमार, रोहन पैनिक्कर,बी हरि कुमार आदि थे।
Comments
Post a Comment