डॉ.कर्ण सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में आना स्वीकार किया

केपी सिंह मिले डॉ. कर्ण सिंह से 
गाजियाबाद (एसपी चौहान)।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री एवं पूर्व महाराजा जम्मू कश्मीर डॉक्टर कर्ण सिंह से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शिष्टाचार भेंट की। उन्हें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में वसुंधरा गाजियाबाद आने की प्रार्थना की तथा उनसे सहमति ली। 
       केपी सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को तीन मूर्ति भवन नई दिल्ली स्थित समसामयिक अध्ययन केंद्र प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल व्याख्यान माला श्रृंखला के उद्घाटन व्याख्यान लाइफ एंड टाइम्स आफ सरदार वल्लभभाई पटेल के मुख्य वक्ता परम आदर्णीय डॉक्टर कर्ण सिंह जी थे। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टर साहब को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में वसुंधरा आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।  केपी सिंह का सहयोग डॉक्टर साहब के निजी मुख्य सचिव  जीडी शर्मा ने  किया। इस मौके पर डॉक्टर साहब की पुत्री और पौत्र युवराज मृतांड सिंह भी उपस्थित थे। केपी सिंह ने इस अवसर पर अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक स्मारिका भेंट की। केपी सिंह ने बताया कि बहुत ही सरल और मधुर स्वभाव के डॉक्टर कर्ण सिंह आज भी बड़ी उम्र में बहुत ही ऊर्जावान है तथा हर किसी का दिल खोलकर स्वागत करते हैं व उनका सहयोग करने के लिए लालायित रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन उदयपुर रहा सफल