पीने के लिए गंगाजल की मांग पर किन्नर समाज ने किया समर्थन

साहिबाबाद RWA महासंघ की गंगा वॉटर की मांग का किन्नर समाज ने किया समर्थन 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
           आरडब्ल्यूए साहिबाबाद मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की आपूर्ति करने की मांग कर रहा है। मांग बहुत पुरानी है लेकिन मांग के समर्थन में अब कोई राजनीतिक पार्टी का नेता नहीं बल्कि आम आदमी हैं । इसके लिए 5लाख लोगों के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं, इसके बाद 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा। 
         संस्था के संयोजक प्रमोद राणा ने बताया कि वे हिंडन पार क्षेत्र के मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की मांग कर रहे हैं । यह मांग बहुत पुरानी है स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने करीब 10 साल पहले यह मांग की थी। तब ढाई लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया गया था, लेकिन यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई। अब यह मांग आम जनता कर रही है और इसके लिए 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर ज्ञापन पर कराए जा रहे हैं। जब गंगाजल का पानी दिल्ली और वसुंधरा जोन गाजियाबाद में दिया जा सकता है तो मोहन नगर जॉन इससे अछूता क्यों? क्योंकि यहां का भूमिगत पानी खारा है, हम भी स्वच्छ जल पीने की मांग करते हैं जो कि हमारा अधिकार है।
    उन्होंने बताया कि खुशी की बात यह कि किन्नर समाज ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है तथा इस मांग के लिए हर तरह से सहयोग का वादा किया है।
फोटो कैप्शन- मांग के समर्थन में सहयोग पत्र देते किन्नर समाज के लोग।




Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन उदयपुर रहा सफल