Posts

Showing posts from December, 2024

क्षत्रिय त्रिनेत्र बिंदु पत्रिका का रजत जयंती समारोह संपन्न

Image
क्षत्रिय पत्रिका त्रिनेत्र बिंदु का रजत जयंती समारोह संपन्न  फरीदाबाद(एसपी चौहान)।      क्षत्रिय पत्रिका त्रिनेत्र बिंदु का रजत जयंती समारोह सेक्टर 8 फरीदाबाद महाराणा प्रताप भवन में आयोजित किया गया। इस समारोह का संयोजन अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने किया और आयोजन नारायण सिंह शेखावत राजकुल संस्था सेक्टर 8 फरीदाबाद, ठाकुर पूरन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मजदूर संगठन, नरेश सिंह चौहान हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा तथा संजीव चौहान क्षत्रिय एकता मंच फरीदाबाद द्वारा किया गया।             पत्रकारिता के विमोचन समारोह से  पूर्व दिल्ली एनसीआर के15 जिलों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की संदेश यात्रा निकाली गई। यह संदेश यात्रा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से शुरू हुई थी और फरीदाबाद पर संपन्न हुई। समारोह में विभिन्न प्रांतो के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा क्षत्रिय समाज के सैकड़ों प्रमुख लोगों ने भाग लिया।          कार्यक्रम के आयोजक ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि समारोह में दिल...

रज्जू भैया सैनिक स्कूल एनडीए के लिए सेनाधिकारी देने में होगा मददगार

Image
रज्जू भैया सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी से  साहिबाबाद (एसपी चौहान )।     विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा स्थापित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के लिए छात्रों की प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी 2025  को होगी। इस परीक्षा के लिए कक्षा 6 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन भरे जा रहे हैं। अखिल भारतीय स्तर पर कुल 21 केंद्र परीक्षा के लिए बनाए गए हैं जिनमें से एक केंद्र साहिबाबाद  स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर है।         रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के संदर्भ में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  जैन पाल जैन, सीएल बरेजा अध्यक्ष और स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष कैलाश राघव ने बताया कि देशभर में विद्या भारती की ओर से 12हजार स्कूल संचालित हैं जिनमें से रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर एक अलग तरह का विद्यालय अलग से है, जहां एनडीए परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा दी जाएग...

पूर्वांचल में केपी सिंह का हुआ भव्य स्वागत

Image
पूर्वांचल में केपी सिंह का भव्य स्वागत साहिबाबाद(एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह का पूर्वांचल के तीन जिलों में भव्य स्वागत हुआ।इस अवसर पर उन्होंने वसुंधरा गाजियाबाद स्थित शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के संदर्भ में निमंत्रण पत्र दिए। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों को अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की स्मारिका भेंट की।      जानकारी के अनुसार  मऊ, गाजीपुर तथा बलिया में केपी सिंह का अपार जनसमूह द्वारा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मऊ में सभाजीत सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। तदुपरांत वे अपनी गाड़ी से लेकर महाराणा प्रताप भवन गाजीपुर ले गए। गाजीपुर में एक सभा हुई जिसमें केपी सिंह मुख्य अतिथि थे। यहां क्षत्रिय समाज का बहुत सुंदर भवन  तीन मंजिला बना हुआ है। केपी सिंह का स्वागत लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया गया।         इस अवसर पर केपी सिंह तथा अन्य लोगों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर फूल माला...

महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के लिए हुई आवश्यक बैठक

Image
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की बैठक में लिए गए आवश्यक निर्णय  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक इंदिरापुरम शक्ति खंड 3 में आयोजित की गई। यहां कई महत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए रखे गए, जिनमें प्रमुख विषय शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के संबंध में था।  दूसरा विषय वैवाहिक विवाह के योज्ञ युवक और युवतियों के लिए सामूहिक परिचय सम्मेलन की तैयारी और उसकी रूपरेखा तय करना।       वीपी सिंह की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की यह आवश्यक बैठक रविवार को दोपहर 11:30 पर  557 भूतल शक्तिकरण 3 में आयोजित की गई। जिसमें संस्थान के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया उनमें राजनगर से भानु सिसोदिया, विनय कुमार सिंह बिहारी भैया इंदिरापुरम से, रितिकेश तोमर झंडापुर से ,अरुण सिंह, सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान तथा मुकेश ठाकुर शालीमार गार्डन से ,सोमनाथ चौहान जवाहर पार्क से, प्रेमपाल सिंह शिशोदिया सेक्टर 5 वसुंधरा से, संजय चौहान झंडापुर से, सुरेंद्र सिंह तंवर नोएडा से, वीपी सिंह वसुंधरा से और क...