महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के लिए हुई आवश्यक बैठक
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की बैठक में लिए गए आवश्यक निर्णय
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक इंदिरापुरम शक्ति खंड 3 में आयोजित की गई। यहां कई महत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए रखे गए, जिनमें प्रमुख विषय शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के संबंध में था। दूसरा विषय वैवाहिक विवाह के योज्ञ युवक और युवतियों के लिए सामूहिक परिचय सम्मेलन की तैयारी और उसकी रूपरेखा तय करना।
वीपी सिंह की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान की यह आवश्यक बैठक रविवार को दोपहर 11:30 पर 557 भूतल शक्तिकरण 3 में आयोजित की गई। जिसमें संस्थान के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया उनमें राजनगर से भानु सिसोदिया, विनय कुमार सिंह बिहारी भैया इंदिरापुरम से, रितिकेश तोमर झंडापुर से ,अरुण सिंह, सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान तथा मुकेश ठाकुर शालीमार गार्डन से ,सोमनाथ चौहान जवाहर पार्क से, प्रेमपाल सिंह शिशोदिया सेक्टर 5 वसुंधरा से, संजय चौहान झंडापुर से, सुरेंद्र सिंह तंवर नोएडा से, वीपी सिंह वसुंधरा से और केपी सिंह वसुंधरा से तथा सुप्रिया सिंह भदोरिया इंदिरापुरम से उपस्थित हुई।
बैठक में जो विषय विचारणीय थे उनमें पहला विषय था बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा क्षत्रिय समाज पर की
गईअभद्र टिप्पणी का प्रतिकार करना/ आवश्यक कार्रवाई करना। दूसरा विषय मार्च माह में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का (वसुंधरा पुलिस चौकी के पास) अनावरण करना था। अनावरण के लिए सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम तय हुआ। तीसरा विषय था अपनी समाज की बात रखने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का जल्दीसे जल्दी आयोजन करने तथा चौथा विषय आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित वैवाहिक परिचय सम्मेलन / सामूहिक विवाह का आयोजन करने। आखिरी विषय महाराणा प्रताप की मूर्ति तथा अन्य विषयों पर अपनी बात मीडिया में रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाए और उसकी जिम्मेदारी शक्ति सिंह और एसपी चौहान से संपर्क कर उनको यह प्रस्ताव पेश करने तथा उन्हें अधिकृत करना था।
Comments
Post a Comment