पूर्वांचल में केपी सिंह का हुआ भव्य स्वागत
पूर्वांचल में केपी सिंह का भव्य स्वागत
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह का पूर्वांचल के तीन जिलों में भव्य स्वागत हुआ।इस अवसर पर उन्होंने वसुंधरा गाजियाबाद स्थित शूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के संदर्भ में निमंत्रण पत्र दिए। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों को अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की स्मारिका भेंट की।
जानकारी के अनुसार
मऊ, गाजीपुर तथा बलिया में केपी सिंह का अपार जनसमूह द्वारा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मऊ में सभाजीत सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। तदुपरांत वे अपनी गाड़ी से लेकर महाराणा प्रताप भवन गाजीपुर ले गए। गाजीपुर में एक सभा हुई जिसमें केपी सिंह मुख्य अतिथि थे। यहां क्षत्रिय समाज का बहुत सुंदर भवन तीन मंजिला बना हुआ है। केपी सिंह का स्वागत लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर केपी सिंह तथा अन्य लोगों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर फूल माला अर्पित की।
अपने संबोधन में केपी सिंह ने राजपूत समाज की वर्तमान और पूर्व की गौरवशाली स्थिति पर प्रकाश डाला। यहां उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर तथा साल ओढ़ा कर क्षत्रिय समाज ने सम्मानित किया। अनेक लोगों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया गया।
गाजीपुर की धरती पर यह केपी सिंह का पहला सम्मान था। बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के गांव इब्राहिमपुर पट्टी में केपी सिंह का भव्य स्वागत हुआ।
यहां सभी लोगों को महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण में हेतु आमंत्रण पत्र केपी सिंह द्वारा दिया गया तथा अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की स्मारिका भेंट की। इस यात्रा में केपी सिंह की धर्मपत्नी उषा सिंह भी साथ थीं।
इसके बाद केपी सिंह अपनी पत्नी के साथ वन देवी मंदिर मऊ जो कि वाल्मीकि जी का आश्रम है वहां दर्शनों के लिए पहुंचे,जहां पर लव कुश का जन्म हुआ था। यहीं माता सीता वाल्मीकि के आश्रम में रहीं थीं ।
Comments
Post a Comment