साहिबाबाद में मनाई गई महाराणा प्रताप जी की जयंती
जयंती पर महाराणा प्रताप को की गई पुष्पांजलि अर्पित
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
वसुंधरा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा उन्हें देश का एक ऐसा महान योद्धा बताया, जिसने देश की आजादी की खातिर अपना महल, राजसी ठाठ- बाठ सब छोड़ दिया और घास की रोटियां खाकर विदेशी आक्रांताओं को युद्ध में पराजित किया।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पुष्पांजलि समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी को देश का एक ऐसा महान योद्धा बताया जिसने देश की आजादी की खातिर अपना सर्वस्व देश को न्योछावर कर दिया और जंगलों में रहकर घास की रोटियां खाईं तथा युद्ध में विदेशी आक्रांताओं के दांत खट्टे कर दिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रिय समाज के महापुरुष नहीं थे बल्कि वे पूरे देश के लिए एक सर्वमान्य महापुरुष थे जिन्होंने स्वाभिमान और देश की आजादी की खातिर दुश्मनों से युद्ध किया और उन्हें पराजित किया।
इस अवसर पर केपी सिंह, वीपी सिंह, एसपी चौहान, अजय तोमर, वरुण सिंह पुंडीर, प्रेमपाल सिंह सिसोदिया, योगेंद्र सिंह सेंगर ,बीबी सिंह ,कमलेश सिंह कानवंशी, अभय सिंह, रितेश तोमर ,संजय चौहान, वीना सिंह, शीशपाल सिंह सिसोदिया, रणजीत सिंह राणा, दीपांशु पुढीर, कविता सिंह, डॉक्टर जी एस चौहान,सीपी सिंह, पार्षद नरेश भाटी, विनीत त्यागी पूर्व पार्षद, सत्येंद्र चौधरी पार्षद तथा आरपी सिंह आदि ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रगान और मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हो गया।
सत्यपाल सिंह चौहान
फोटो कैप्शन- महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते श्रद्धालु।
Comments
Post a Comment