एसवीपी गुलमोहर रेजिडेंसी अहिंसा खंड इंदिरापुरम में हुई अनेक प्रतियोगिताएं
एसवीपी गुलमोहर रेजिडेंसी में हुई प्रतियोगिताओं का समापन
साहिबाबाद।
अहिंसा खंड -2 एसवीपी गुलमोहर रेजिडेंसी में शनिवार को बच्चों से संबंधित हुई अनेक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों में रचनात्मकता की भावना जागृत करने आत्मविश्वास बढ़ाने और मंच कौशल को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
कार्यक्रम की संयोजिका सुप्रिया सिंह ने बताया कि सोसाइटी के क्लब में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में 8से10 वर्ष के बच्चों में प्रथम पुरस्कार आदित्य सिंह द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से इक्षिता जैन और व्यान को तथा तीसरा पुरस्कार देवांग को सिंघल को मिला। 5 से 7 वर्ष के बच्चे में पहला पुरस्कार शौर्या को द्वितीय पुरस्कार समृद्धि को और तीसरा पुरस्कार अनिका को मिला।
वाद विवाद प्रतियोगिता (डिवेट) का पहला पुरस्कार रक्षिता वाधवा को दूसरा पुरस्कार उद्धव शर्मा को
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता पहला पुरस्कार अनन्या को, दूसरा पुरस्कार रुदवेद जौहर और दीक्षांक जैन को संयुक्त रूप से तथा तीसरा पुरस्कार ज्ञानवी जोशी और अविषा जोशी को मिला।
इस अवसर पर कक्षा 10 में उत्तीर्ण हुए छात्र देवासी विस्ट, सिद्धांत तिवारी ,प्रियंवद तथा कक्षा 12 की छात्रा शिवांगी त्रिपाठी आरुषि त्यागी और सौम्या वर्नवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सुप्रिया सिंह ने किया तथा संचालन श्रीमती पूजा अस्रोत किशोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जेपी गुप्ता, वाईके शर्मा, रामकुमार अग्रवाल ,अश्विनी कॉल, किशोर कॉल ,रामधनी द्विवेदी ,एलआर नौटियाल, देवेंद्र झा, विपिन श्रीवास्तव, विपिन कुमार, जीबी पाठक, पवन पोद्दार, श्रीमती अंजू सिंहा, मृदुल कुमार सक्सेना व अनिरुद्ध अखोरी ने विशेष सहयोग किया। पुरस्कार जेपी गुप्ता वाईके शर्मा और रामकुमार अग्रवाल ने प्रदान किये। अन्य जजों में श्रीमती शशि कला, बबीता, राखी जैन, पूनम सिंह, दिव्या तथा अलका आज प्रमुख रूप से थीं।
Comments
Post a Comment