प्रकृति पौधशाला में ओउम् नमः शिवाय संकीर्तन महायज्ञ जारी

वसुंधरा (एसपी चौहान)।
 प्रकृति पौधशाला वसुंधरा में प्रकृति फ़ाउन्डेशन के द्वारा आयोजित ओउम् नमः शिवाय संकीर्तन महायज्ञ  नवे दिवस जारी रहा। संकीर्तन के उपरांत यज्ञ का आयोजन किया गया। तदुपरांत उपस्थित लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया।
     प्रकृति फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय (प्रकृति रुपा भाई)ने बताया कि यह संकीर्तन और यज्ञ 365 दिन जारी रहेगा। उनका प्रयास है कि इस क्षेत्र के अलावा भारतवर्ष को  शिव मय बनाया जाए। इसके लिए बेल पत्थर के पौधों का रोपना और उनकी देखभाल उनकी संस्था द्वारा की जाएगी।
आज के इस आयोजन में बिहारी भैया के नाम से मशहूर डा. विनय कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्हें इस अवसर पर राम नाम का पटका और शिव चालीसा देकर सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर विशेष रूप से विनोद यादव, उपाध्याय राम बाहिनी, शिव सागर झा, विष्णु झा, विजय झा, विजय दास आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए