सपा ने निकाली साइकिल यात्रा

साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
ब्रहस्पतिवार को छोटे लोहिया के नाम से विख्यात समाजवादी चिंतक स्व0 जनेश्वर मिश्र  की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने  एक साइकिल रैली का आयोजन किया।यह आयोजन बढ़ती महंगाई ,आजम खान की रिहाई , बेरोजगारी, किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं के  शोषण, भाजपा सरकार द्वारा कथित रूप से की गई लोकतंत्र की हत्या आदि मुद्दों पर किया गया।
     समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सपा जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी साहिबाबाद  मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में साहिबाबाद विधानसभा के राजेंद्रनगर स्थित डॉ राममनोहर लोहिया पार्क से यह रैली निकाली । इस रैली को पूर्व महिला आयोग की सदस्य राजदेवी ने झंडी दिखा रवाना किया।रैली राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन, गणेश पूरी,जनकपुरी होते हुए शहीदनगर में सपा के पार्षद मोहम्मद कल्लन के कार्यालय पर रैली का समापन हो गया। मनमोहन झा गामा ने बताया कि आज प्रत्येक वर्ग इस सरकार से परेशान है हम सभी वर्गों की लड़ाई के लिए आज सड़क पर है । इस रैली में गुल मोहम्द मंसूरी ,जफर,अदीब कमाल मिर्जा,अजीम मंसूरी, समीर मंसूरी, एहतसाम, प्रदीप शर्मा,अरशद अंसारी,दीपक झा,संतोष झा, श्रीमती लीला देवी,श्रीमती नीलम,श्रीमती संगीत,श्रीमती कमलेश,  रामनरेश चौधरी , मुकेश कुमार ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए