80 प्रतिशत से अधिक मामले ओमीक्रोन के

दिल्ली एनसीआर में 80से अधिक मामले ओमीक्रोन के हैं
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
        यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के चिकित्सकों में कोरोना संक्रमण के मामले में पत्रकारों को बताया कि   दिल्ली एनसीआर में आज के दौर में 80प्रतिशत से अधिक मामले ओमीक्रोन के हैं।  
          वरिष्ठ स्वाँस रोग क्रिटिकल रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन खन्ना ने कहा कि जैसा कि आजकल दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के आ रहे मामलों के बारे में आंकड़े जारी किए हैं और यह स्पष्ट किया है कि यह जो कोविड-19 के बढ़े हुए मामले आ रहे हैं उनमें से 80 परसेंट से ज्यादा केस ओमीक्रोन के हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक जो भी केस आ रहे हैं वह माइल्ड या मॉडरेट क़िस्म के ही हैं और अभी तक बहुत ज्यादा गंभीर बीमार मरीज हॉस्पिटल नहीं लाए गए हैं।उन्होंने कहा कि यह जो बढ़े हुए कोविड-19 के मरीज आ रहे हैं इस बढ़ते हुए संक्रमण को फैलने से रोकना अत्यंत आवश्यक है, यद्यपि यह कम नुकसान पहुंचा रहा है किंतु यदि इसी तरह से नंबर बढ़ते रहे तो यह एक बम विस्फोट की तरह बढ़ जाएगा और संक्रमित लोगों को संभालना हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
          डॉक्टर अर्जुन खन्ना ने कहा कि यदि भारत की जनसंख्या का एक परसेंट भी मरीज कोविड-19 से संक्रमित हुआ तो भी यह नंबर बहुत ही भयावह होगा और अभी से सोच कर डर लगता है । इसलिए अभी इसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।जरूरत है कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करने की। हम एन95 या समकक्ष मास्क लगाकर रखें, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें,भीड़ भाड़ ना करें,और भीड़भाड़ की जगह पर ना जायें। किसी भी लक्षण के होने पर तुरंत ही कोविड-19 की जांच करायें और उचित डॉक्टरी सलाह लें।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए