मकर संक्रांति का जोहार स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया
सामाजिक समरसता का प्रतीक मकर संक्रांति त्योहार मनाया
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद में शुक्रवार को सामाजिक समरसता का प्रतीक मकर सक्रांति का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशोक कुमार ने विद्यालय के सभी साथी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को इस अवसर पर बधाई दी एवं सुरक्षित तरीके से सामूहिक भोज कराया। उन्होंने इस पर मकर सक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह पर्व भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल के रूप में मनाते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसको मकर सक्रांति कहा जाता है । वहीं अन्य प्रांतों में यह पर्व दूसरे नाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती मंजुला शर्मा तथा प्रदीप कौशिक ने किया।
Comments
Post a Comment