साइबर ठगी के मामले में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, खाते में कराए लाखों वापस

एक साइबर ठग गिरफ्तार लाखों की रकम बैंक खातों में हुई वापस
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
       .थाना इंदिरापुरम पुलिस तथा साइबर सेल ने मिलकर एटीएम मशीन हैक करने वाले गिरोह को सिम तथा एटीएम कार्ड आदि उपलब्ध कराने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक मोबाइल फोन 3 एटीएम कार्ड एक फर्जी आधार कार्ड, आरसी और बैंक पासबुक बरामद की गई है। इसके अलावा गाजियाबाद साइबर सेल ने 8 लोगों के खाते से निकाली गई 571134 रुपए की धनराशि उनके खाते में वापस कराने में सफलता प्राप्त की है।
       सीओ इंदिरापुरम के मुताबिक एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति पंकज तलवार पुत्र जगदीश तलवार निवासी निधि अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 20 अपर ग्राउंड फ्लोर 6 शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद को गिरफ्तार किया गया। पंकज तलवार का पिता भी साइबर ठगी के आरोप में विदेशी नागरिकों के साथ जेल जा चुका है ।पंकज तलवार पर आरोप है कि उसने एटीएम मशीन हैक कर एटीएम से लाखों रुपए की धनराशि निकाल ले वाले गिरोह को सिम कार्ड  उपलब्ध कराए थे । इस गिरोह को पहले ही थाना इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पंकज तलवार तभी से फरार चल रहा था। पुलिस की पूछताछ में यह बात उभर कर सामने आई है कि पंकज तलवार के पास अलग 5 राज्यों के फर्जी आधार कार्ड और आईडी पहचान पत्र हैं। जिनके आधार पर वह इस गिरोह को फर्जी सिम अलग बैंकों के फर्जी खाते खुलवाता था।यह ग्रुप 29 नवंबर 2021को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा गाजियाबाद की साइबर सेल ने एक सागर ठगी के मामले में एक पीड़ित के बैंक खाते से निकाले गए 35 9800 की पूरी धनराशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की है।
       इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी साइबर सेल के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और इस टीम ने आवेदक विश्वेष त्यागी निवासी वसुंधरा के मामले में कार्रवाई करते हुए उसके बैंक खाते से निकाली गई तीन लाख 59800 की पूरी धनराशि पुनः उसके खाते में वापस करा दी है। इस मामले में ठग ने आईसीआई बैंक का नोडल नोडल अधिकारी बनकर विश्वेष त्यागी को फोन किया था और उसने उसके खाते की जानकारी लेकर यह रकम ऑनलाइन शॉपिंग कर ली थी। साइबर सेल गाजियाबाद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  संबंधित कंपनी फ्लिपकार्ट के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर ऑनलाइन आर्डर को कैंसिल करा दिया और पीड़ित के खाते में पूरी की पूरी धनराशि वापस कराने में सफलता प्राप्त कर ली है।
       इसके अतिरिक्त इस वर्ष 8 अन्य पीड़ित व्यक्तियों  के साथ हुई 571134रुपये की ठगी के मामले में कार्यवाही कर साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते में यह धनराशि वापस करादी है।इनमें विनय कुमार विज के खाते से 4749रुपये, गीतांजलि शर्मा के खाते से4 999, मनोज कुमार से 25 180, दिनेश प्रसाद खाते से 25250, मनोज गर्ग के खाते से 19999, संदीप कुमार सिन्हा के खाते से 3111,अभिमन्यु सूद  के खाते से 70856 यथा सुहेल के खाते से तीस हजार रुपए को ने उड़ाए थे जो कुल धनराशि 571134रुपये थी को पुनः खाते में बापस कराये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए