लूट के वाहनों को काट पीट कर बेचने वाले गिरफ्तार

एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी करने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार 
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
थाना साहिबाबाद पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में वाहन लूट और चोरी करने वालों वाले एक गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चार तमंचे कारतूस 315 बोर, दो चाकू, दो मोटरसाइकिल, स्कूटी व टेंपो महिंद्रा चैंपियन, 2 मोबाइल फोन,एक वैगनआर कटी हुई कार बरामद की है। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार के निर्देशन में अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष साहिबाबाद  की टीम द्वारा करण गेट गोल चक्कर के पास से मुखबिर की सूचना पर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनसे चार तमंचा 315 बोर कारतूस ,चाकू 2,2 मोटरसाइकिल,स्कूटी तथा एक कटी हुई वैगनआर कार बरामद की गई है।  आरोपियों में से साजिद नाम के एक लुटेरे ने बताया कि राहुल शर्मा और टीपू सुल्तान की भोपुरा पर महादेव मोटर्स के नाम से एक मोटर वर्कशॉप है। यहां पर  सभी लोग इकट्ठा होते हैं और वहीं से लूट की योजना बनाकर निकलते हैं ।लूट और चोरी के वाहनों को यहां लाकर उनके इंजन व चेसिस नंबर को मिटाकर किसी अन्य दूसरी गाड़ी में जरूरत के हिसाब से लगाकर बेचते हैं। और मोटापा कमाते हैं। 5 जनवरी की रात में दानिश और फैजल पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर थे राहुल शर्मा और राहुल मॉडल स्कूटर पीछे-पीछे थे । एक महिंद्रा चैंपियन ऑटो दिल्ली से आ रहा था। उसे सुल्तान की सूचना पर रुकवा लिया और उसे लूट लिया। टेंपो ड्राइवर को मारपीट कर के भगा दिया था और उसमें बैठे लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए थे। इसी तरह 25 दिन पहले रात्रि में करण गेट गोल चक्कर के पास रोड़ी बदरपुर से ठीये के पास से एक वैगनआर गाड़ी को लूटा था। उस समय कार का चालक ने वहां पेशाब करने के लिए गाड़ी खड़ी की थी। उन्होंने तभी कार चालक को मारपीट कर  वैगनआर गाड़ी डीएल5सीएसटी8743 है को लूट लिया था उसे काट कर के कलपुर्जे अलग कर दिए थे। उन से बरामद पैशन प्रो मोटरसाइकिल कड़कड़डूमा दिल्ली से चोरी की गई है। आरोपी फिरोज व अनस ने बताया कि साजिद राहुल उर्फ मडरी, दानिश, राहुल शर्मा, टीपू सुल्तान, फैजल हम सब मिलकर के एक गिरोह के रूप में काम करते हैं और लूटपाट चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने का काम करते हैं। आरोपियों के नाम साजिद पुत्र रविनाथ उर्फ साबिर निवासी 34बी कीर्तनगर थाना महेश नगर अंबाला कैंट हरियाणा, राहुल शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी राम गली नार्थ गोंडा थाना भजनपुरा दिल्ली राहुल कुमार उर्फ मडरी पुत्र रतन सिंह निवासी 492 बी1,गली1 महावीर ब्लॉक भोला नाथ नगर शाहदरा दिल्ली, दानिश पुत्र वाहिद निवासी मोहल्ला बुध बाजार चौक निकट गरीब नवाज मस्जिद के पीछे राजीवनगर थाना हर्ष विहार दिल्ली, टीपू सुल्तान पुत्र समद निवासी 1339 गली नंबर 44 निवासी मोहल्ला बुध बाजार चौक राजीव नगर थाना हर्ष विहार दिल्ली, फिरोज अली पुत्र राशिद अली निवासी 271 गली नंबर 5 नई कर्दम पुरी शाहदरा थाना ज्योति नगर दिल्ली अनस मलिक पुत्र नसरुद्दीन निवासी साकिर हाजी  का किराए का मकान गली चार ईदगाह के पास शहीद नगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद है। एसपी सिटी ने बताया कि यह एक शातिर वाहन चोर और लुटेरा गिरोह है जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज है। इस गुरुओं को पकड़ने में चीता करण गेट पर नियुक्त आरक्षी अरुण कुमार व होमगार्ड महेंद्र सिंह तथा पीआरवी संख्या 4778 व 4779 पर नियुक्त कर्मचारी गणों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए