पूर्व विधायक का हाल-चाल लेने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री यशोदा अस्पताल

पूर्व विधायक सुरेश बंसल का हाल-चाल लेने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमत्रीअतुल गर्ग
 साहिबाबाद (एसपी चौहान )।
      यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में भर्ती सुरेश बंसल का हाल-चाल लेने पहुंचे। श्री बंसल कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती है।
        यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि 80 वर्षीय पूर्व विधायक  सुरेश बंसल को कोविड-19 के संक्रमण के चलते  बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी कौशांबी गाजियाबाद में भर्ती कराया गया है। श्री बंसल का इलाज कर रहे रेस्पिरेटरी टीम के डॉ आरके मणि, डॉ केके पांडे, डॉ अंकित सिन्हा ने बताया कि श्री बंसल को दो-तीन दिनों से कोविड-19 का संक्रमण था जो आज बढ़ गया और उन्हें सांस की ज्यादा तकलीफ होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 
         अस्पताल के मीडिया प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि शाम तक उनके शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा और बढ़ने लगी जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर ले लिया गया।सुरेश बंसल का इलाज डॉक्टरों की सघन निगरानी में हॉस्पिटल के कोविड-19 आईसीयू में चल रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए