डीएवी राजेंद्र नगर में छात्रों को दी गई वैक्सीन
- Get link
- X
- Other Apps
विद्यार्थी रक्षा का संकल्प, वैक्सीनेशन ही मात्र विकल्प- डीएवी राजेन्द्र नगर
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
जिलाधिकारी गाजियाबाद एवम जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद के सहयोग से आज शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर गाजियाबादमें 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के समस्त विद्यार्थियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया।
विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु कोविड 19 मेगा वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन डीएवी राजेंद्र नगर साहिबाबाद में किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि इस मेगा वैक्सीनेशन सत्र में साहिबाबाद के निकटवर्ती समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन का अवसर प्रदान किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से टीकाकरण के लाभ से वंचित रह गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके. चोपड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारा सबसे बड़ा संकल्प है और चुनौती भी। उसके अंतर्गत दिनांक 10 जनवरी से हम क्रमश: टीकाकरण कार्यक्रम में संलग्न हैं। निरंतर विद्यार्थियों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में हमारे साथ अभिभावकों, जिला प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला प्रतिरक्षक एवम स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग प्राप्त हो रहा है। हमारा विद्यालय उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment