चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।         
       एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना टीला मोड़ पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे सात लूट के मोबाइल फोन और चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, टाटा सूमो कार व 18 बरामद किया है।                 एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र  सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सोमवार को थाना टीला मोड़ पुलिस ने अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके लूट के सात मोबाइल फोन और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक टाटा सूमो कार तथा एक ऑटो बरामद किया है।लुटेरों के इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे कायम हैं। 1 जनवरी को थाना टीला मोड़ क्षेत्र में इस गिरोह ने आक्सी होम के पास राह चलते एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और 400 रुपए लूट  लिए थे।इस मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह को रविवार की रात करीब 11:00 बजे योगांचल आश्रम के पास से  गिरफ्तार किया गया। जिससे सात लूट के मोबाइल फोन, चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक टाटा सूमो कार, घटना में प्रयुक्त एक ऑटो बरामद किया गया है।इस गिरोह से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी हुई है कि इस गिरोह ने गाजियाबाद व दिल्ली से संबंधित दर्जनों अपराधिक घटनाएं की हैं। इस गिरोह में अश्वनी उर्फ जीतू पुत्र स्वर्गीय दामोदर निवासी 199ए 3 गली 18हर्ष विहार थाना हर्ष विहार दिल्ली, संजय पुत्र रामअवतार निवासी 408 बी 3 गली नंबर21 हर्ष बिहार दिल्ली, सूरज पुत्र रामअवतार निवासी 408 बी3 गली नंबर 21हर्ष विहार दिल्ली तथा रामेश्वर उर्फ  अंकित पुत्र चरण सिंह निवासी बी3 282 गली नंबर 15 हर्ष विहार दिल्ली है। बरामद टाटा सुमो कार पुलिस स्टेशन जनकपुरी वेस्ट दिल्ली क्षेत्र से चोरी की गई थी, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से चोरी की गई थी।इस गिरोह की गिरफ्तारी से लूट की 12 घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरोह के सरगना अश्वनी उर्फ जीतू के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 मुकदमे दर्ज हैं, संजय पर सात  सूरज पर चार मुकदमे और रामेश्वर उर्फ अंकित पर भी चार मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं ।इस गिरोह की गिरफ्तारी में एसआई संदीप कुमार,हेड कांस्टेबल वरुणवीर सिंह कांस्टेबल उस्मान अली, उदयवीर सिंह और अरुण कुमार की भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए