कोरोना काल में बच्चों को स्तनपान जरूर कराएं लेकिन स्वच्छता और सावधानी के साथ


यशोदा अस्पताल ने कोरोना काल में स्तनपान विषय पर किया जागरूक 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
    यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में  माताओं को कोरोना काल में अपने नवजात बच्चों को स्तनपान कराने के विषय को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया तथा विशेषज्ञों द्वारा जरूरी सलाह दी गई। 
       नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका रस्तोगी एवं डॉ अजीत कुमार ने कोविड उपचाराधीन और कोविड संक्रमण संभावित मांकोओं को सारे प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्तनपान कराने पर जोर दिया।परामर्श के लिए आयीं माताओं एवं भर्ती नवजातों की माताओं को इस अभियान में जागृत किया गया।डॉ दीपिका रस्तोगी ने बताया कि बहुत सारी माताओं के मन में यह संशय होता है कि यदि वह कोविड-19 पॉजिटिव आ गई या उनको कोविड-19 के लक्षण हो तो वह अपने नवजात को स्तनपान कराएं या ना कराएं । डॉ दीपिका ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे को ऐसे में स्तनपान से वंचित करने से उसका पूरा जीवन चक्र प्रभावित हो सकता है इसलिए नवजात शिशु को स्तनपान कराते रहना चाहिए। डॉ दीपिका ने बताया कि ऐसे में स्तनपान से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें और नाक व मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढककर ही दूध पिलायें ।
        डॉ अजीत कुमार ने बताया कि जो माताएं बच्चे को सही समय पर और सही तरीके से भरपूर स्तनपान कराती हैं, उन्हें बच्चे को लेकर कोरोना काल में बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं होती है । मां के दूध की अहमियत सर्वविदित है, यह बच्चे को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करने के साथ ही उसे आयुष्मान भी बनाता है । कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य संक्रामक बीमारियों से मां का दूध बच्चे को पूरी तरह से महफूज बनाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए