मेवाड़ के छात्रों को मिली जॉब

 मेवाड़ के  25 छात्रों को मिला जॉब
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       दो नामी कंपनियों में मेवाड़ संस्थान के 25 छात्रों को सेवा के लिए चुना गया है। यह चयन वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की अपने विद्यार्थियों को रोजगार देने की मुहिम के अंतर्गत मिला। 
         जानकारी के अनुसार इस बार दो नामी कंपनियों ने मेवाड़ के 25 और विद्यार्थियों का चयन कर लिया। चार राउंड के कठिन साक्षात्कार के बाद विद्यार्थियों ने यह नौकरी हासिल की। ये दो कंपनियां हैं-एक्सीटल और वोटो ग्रुप हैं। चुने गए विद्यार्थी बीसीए, बीबीए, बीकॉम के छात्र हैं। प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने इंटरव्यू की पूरी तैयारी की हुई थी, इसी का नतीजा है कि दो नामी कंपनियों ने इनका चयन हाथोंहाथ कर लिया। ट्राई की सहयोगी एक्सीटल कंपनी  ने 18 विद्यार्थियों का चयन किया है तो अमेरिका की इंटरनेशनल वोटो ग्रुप कंपनी ने 7 विद्यार्थी चुने हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अपने विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने चुने गये विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए