अनेक संभावनाओं का बजट

किसानों, मजदूरों एवं युवाओं का हितकारी बजट:डॉ पीएन अरोड़ा
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ पीएन अरोड़ा ने वर्ष 2022 के लिए संसद में प्रस्तुत बजट को किसानों मजदूरों एवं युवाओं का हितकारी बजट बताते हुए अनेक संभावनाओं का बजट कहा है। दिव्यांगों के लिए की गई व्यवस्था को भी उन्होंने सराहा है।
           संसद में प्रस्तुत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर बोलते हुए डॉक्टर पीएन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट का परिणाम देश के हित में दीर्घकालीन लाभकारी होगा।रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया गया कदम भी भारत के रक्षा उद्योग को बढ़ाने में मदद करेगा। कोरोना काल में तनाव एवं अवसाद से बढ़ी हुई मानसिक बीमारियों के लिए सरकार द्वारा लाया गया विशेष कार्यक्रम भी लोगों के   मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देगा। उन्होंने कहा  कि एक स्वस्थ मन में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है ऐसे में यह योजना बहुत ही लाभप्रद रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए