सीआईएसएफ का मनाया गया 53 वां स्थापना दिवस
सीआईएससीआईएसएफ ने मनाया 53 वा स्थापना दिवस
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पांचवी रिजर्व बटालियन के परिसर में आज परंपरागत तरीके से औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया। हालांकि हर वर्ष यह आयोजन 10 मार्च को किया जाता है लेकिन 10 मार्च को उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रांतों में मतगणना का कार्यक्रम है इसलिए इस बार 6 मार्च को यह स्थापना दिवस मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ की सराहना करते हुए उसका देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान बताया। उन्होंने कहा कि 52 साल की इस यात्रा में ढाई ट्रिलियन डॉलर का मौन योगदान सीआईएसएफ ने दिया है।उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी में औद्योगिक सुरक्षा बल आजकल ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों की देखभाल भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ देश के संवेदनशील और महत्वपूर्ण 354 प्रतिष्ठानों और 65 से ज्यादा संवेदनशील हवाई अड्डे, बंदरगाह ,परमाणु इकाइयां ,अंतरिक्ष संस्थान, कोयला, इस्पात, तेल उत्पादन स्थल तथा समुद्र के अंदर भी सीआईएसएफ के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सीआईएएसएफ के कारण न केवल हमारे महत्वपूर्ण संस्थान सुरक्षित है बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान साबित हो रहा है। इस अवसर पर अमित शाह ने सीआईएसएफ के परेड की निरीक्षण किया और सलामी ली।
इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अदम्य साहस और कर्तव्य के कई अनूठे प्रदर्शन किए जिसमें आग से बचाव,आतंकवादी हमले में कमांडो का प्रदर्शन आदि थे। बल्कि महिला कमांडो मूवी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। यहां गौरतलब है कि लगातार सातवीं बार सीआईएसएफ की परेड को 26 जनवरी को होने वाली परेड में पहला स्थान पाया है इस बात का उल्लेख भी किया गया।
Comments
Post a Comment