आईटीएस में सेवा योजना कार्यक्रम

आईटीएस में एक सप्ताह का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
           आईटीएस, मोहन नगर में एनएसएस (स्नातक स्तर) का एक सप्ताह का सेवा योजना शिविर लगाया गया जिसकी शुरुआत 21 मार्च को हुई तथा यह 27 मार्च 2022 तक चलेगा। 
         कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने कहा कि संस्था द्वारा समाज के प्रति अपनी भूमिका एवं उत्तरदायित्यों के निर्वहन में एनएसएस की यह इकाई बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । उन्होंने संस्था के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं देते हुए अपने स्तर पर हर संभव सहायता का विश्वास दिया। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ संस्था के निदेशक (आईटी एवं स्नातक परिसर) प्रो0  सुनील पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल एक टीम में काम करने की भावना का विकास करने में सहायक होते हैं वरन छात्रों को सामाजिक सरोकारों एवं उनके प्रति संवेदनशील बनाते हैं।
        इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य नेंसी शर्मा ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्रों कि बढ़-चढ़ कर भागीदारी बहुत सुखद है तथा उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। 
      इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 अमित शर्मा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा संस्थान  को  एक इकाई के रूप में चिन्हित एवं चयनित किया गया है जो एक गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि संस्था कि एनएसएस इकाई द्वारा एक सप्ताह का वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप जैसे स्वच्छता, वृक्षारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में तथा आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ भोजन वितरण इत्यादि गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। 
     इस दौरान एक सप्ताह के इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो0 अमित शर्मा, डॉ संदीप गर्ग, प्रोफ0 बरखा कक्कड़, प्रो0 विकास कुमार, विकास त्यागी (डिप्टी रजिस्ट्रार) एवं बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के लगभग 50 छात्रों    ने भाग लिया। जिनमें अंशु कुमार घोष, पवन कुमार, तनु त्यागी, गौरव जोशी, आदित्य चौधरी,ईशान गौड़, कनिष्क यादव, मान्या शर्मा, युक्ता गोयल, विशाल गुप्ता, वंशिका शर्मा, कृतिका सिंह, अभिषेक गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से थे। 
     


Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह