मेवाड़ में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन
- Get link
 - X
 - Other Apps
 
मेवाड़ में शहीद दिवस पर याद किए शहीद
साहिबाबाद (एसपी चौहान)। 
           शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की याद में वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वीरांगना दुर्गा भाभी समेत दो शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।
        इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने छात्र-छात्राओं को शहीदों के आदर्श अपनाकर समाज व देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस पूरे देश में जागृति के साथ मनाया जाना चाहिये। अधिकारों से अधिक हमें अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना होगा। जब तक आम नागरिक में त्याग और तपस्या की ललक पैदा नहीं होगी, हमारे देश का इतिहास समृद्ध नहीं होगा। डॉ .अशोक कुमार गदिया ने कहा कि युवा देश के लिए जीना सीखें। जो शहीदों के बलिदान से नसीहत नहीं लेते, उन युवाओं का देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अपनी प्रगति जरूर करो लेकिन देश व समाज के उत्थान की भी चिंता करो। जागरूक इंसान बनो। कुछ अच्छे काम देश के लिए कर गए तो समझो कि हम शहीदों के सपनों को साकार कर गए। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि नौजवान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्पित हों। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से शहीद दिवस के मौके पर वीरांगना दुर्गा भाभी के परिवार के प्रतिनिधि सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव व शहीद केपी सिंह टांडेवाल की पत्नि बाला टांडेवाल व बिटिया शिवानी को शॉल, स्मृति चिह्न व नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया इौर उन्हें लक्ष्य साधकर देश व समाज की सेवा करने की बात पर जोर दिया। इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण गीत गाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित पाराशर ने किया।    
- Get link
 - X
 - Other Apps
 
  
  
  
  
  
  
Comments
Post a Comment