स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन


स्वामी विवेकानंद स्कूल में सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
     राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में गत रविवार व सोमवार को 'सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा' का आयोजन किया गया।
       मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि यह परीक्षा 'विद्या भारती'संगठन द्वारा सम्पन्न कराई जाती हैं। इस वर्ष यह परीक्षा 16 जिलों में  एक साथ कराई गई । हमारे यहां गाजियाबाद जिले के कक्षा पांचवी तथा आठवीं के बच्चे 27 और 28 मार्च को परीक्षा  देने हेतु उपस्थित हुए। इसमें हिंदी ,संस्कृत ,अंग्रेजी, गणित एवं ज्ञान- विज्ञान विषय की  परीक्षा कराई  गई । यह परीक्षा  विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम केंद्र व्यवस्थापक  विशोक कुमार  तथा केंद्र प्रभारी कैलाश राघव  की देखरेख में संयोजिका महोदया विमला  द्वारा  व्यवस्थित तरीके से कराई गई। इस परीक्षा में चयनित प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को विद्या भारती की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह