किशोरों को वैक्सीन लगाने की हुई शुरुआत

12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की योजना की सराहना
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
       12 साल से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के  इस अभियान की शुरुआत पर यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पीएन अरोड़ा ने केंद्र सरकार की सराहना की है। 
       यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के प्रबंध निदेशक डॉ पीएन अरोड़ा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लगना इसी वर्ष जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसमें प्रथम चरण में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे और अब आज 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने इस अभियान के शुरुआत पर सरकार को बहुत-बहुत बधाई दी तथा उन्होंने कहा जैसा कि अभी स्कूल खुलने का समय आ रहा है और बच्चों को इस वैक्सीन के मिल जाने से माता-पिता की चिंता काफी कम हो जाएगी तथा वह पूरे उत्साह से बच्चों को बिना किसी भय के स्कूल भेज पाएंगे।    
       साथ ही साथ सरकार द्वारा 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए कोमोरबिडिटी सर्टिफिकेट की बाध्यता को समाप्त कर दिया है और 16 मार्च से 60 साल का कोई भी व्यक्ति अब कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवा सकता है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को डॉ अरोड़ा ने सही समय पर उठाया हुआ सही कदम बताया। 
      उन्होंने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं और स्कूलों से आग्रह किया कि वह इस कोरोना रोधी ड्राइव में स्कूलों में बच्चों को टीका  लगवाने का टीकाकरण केंद्र बनाकर भरपूर मदद करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर साथ लड़े तो हम कोरोनावायरस जैसी बड़ी बीमारी को हरा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह