सेवानिवृत्ति पर शिक्षिकाओं का विदाई समारोह आयोजित

शिक्षिकाओं का विदाई समारोह 
साहिबाबाद(एसपी चौहान)। 
     स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद में ब्रहस्पतिवार को तीन शिक्षिकाओं की सेवानिवृत्ति पर एक विदाई समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षकों के योगदान और उसके हर क्षेत्र मेंव्यवहार पर संतोष व्यक्त किया गया। 
       मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि विदाई समारोह के दौरान शिक्षिकाओं के विद्यालय और छात्रों के प्रति योगदान के लिए सराहना की गई है। यह एक ऐसा क्षण था जिसे देख कर सभी भावुक हो गये।
 यह भावुक क्षण था
 विद्यालय की तीन वरिष्ठ,कर्मठ शिक्षिकाओं श्रीमती राधा अग्रवाल, श्रीमती मधु अस्थाना एवं  श्रीमती लक्ष्मी के विदाई समारोह का। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए इन शिक्षकों के लिए स्कूल प्रबंधकों की ओर से विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय सभागार में जब उमेश  एवं विशाल  द्वारा इन अध्यापिकाओं के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए  गये।
      विदाई समारोह में विद्यालय के प्रबन्धक  वीरेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता , कैलाश राघव , भीमसेन , विद्यालय के प्रधानाचार्य  विशोक कुमार, शिशु मंदिर की  प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघलय  एवं विद्यालय के समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे। शिक्षिकाओं के सम्मान में कई शिक्षकों ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। तत्पश्चात कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह