आईटीएस में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्ताहिक शिविर संपन्न

आईटीएस स्नातक परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का सात दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
          आईटीएस, मोहन नगर गाजियाबाद (स्नातक परिसर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का साप्ताहिक सेवा कार्य विधि पूर्वक संपन्न हो गया। एक सप्ताह चले इस कार्यक्रम मैं आसपास के क्षेत्रों के गरीब और झुग्गी झोपड़ी निवासी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और सेवा के कार्यों की सराहना की।
            इस आयोजन के विषय में आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0 पी0 चड्ढा एवं उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा  ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संस्थान के आसपास  छात्रों के सेवा भावों से जो आम जनता को सुकून मिलता है वही हमें भी अपने छात्रों पर गर्व होता है।
      समापन के अवसर पर संस्थान के निदेशक (आई टी एवं स्नातक परिसर) प्रो0  सुनील पांडेय ने कहा कि संस्था  द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की सफलता पूरी टीम की सफलता है जिसमें छात्र एवं संकाय सदस्यों और कर्मचारियों का परिश्रम शामिल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी यह राष्ट्रीय सेवा योजना केंद्र  सामाजिक कार्यों एवं समाज के उत्थान में अपना योगदान करता रहेगा। 
 इस अवसर पर  (स्नातक परिसर) की वाईस प्रिंसिपल प्रो0 नैंसी शर्मा ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्रों कि बढ़-चढ़ कर भागीदारी बहुत सुखद है तथा उनके सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने सभी छात्रों एवं संस्था के शिक्षकों को शिविर के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।           इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 अमित शर्मा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आईटीएस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद (स्नातक परिसर) को राष्ट्रीय सेवा योजना केन्द्र को एक इकाई के रूप में चिन्हित एवं चयनित किया गया है,जो एक गर्व कि बात है। उन्होंने बताया कि ई सेवा केंद्र द्वारा सम्पन्न किये गए  शिविर में  स्वच्छता अभियान एवं इसके प्रति जन-जागरण , वृक्षारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में तथा आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ भोजन वितरण इत्यादि गतिविधियों को सम्मिलित किया गया।  इससे निकटवर्ती क्षेत्र के निवासियों, झुग्गीवासियों ने आईटीएस की टीम के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं संस्था के प्रयासों की सराहना की है।   
       यहाँ उल्लेखनीय है कि आईटीएस ग़ाज़ियाबाद द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति सम्वेदनशीलक होने और अपना योगदान काने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है। 
     इस एक सप्ताह के कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक तथा कर्मचारीगण जिनमें प्रो0 अमित शर्मा, डॉ संदीप गर्ग, प्रो0  आदिल खान, प्रोफ0 बरखा कक्कड़, प्रो0 विकास कुमार, प्रो0 प्रशांत त्यागी तथा संस्था के डिप्टी रजिस्ट्रार  विकास त्यागी एवं बीसीए तथा बीसीए पाठ्यक्रमों के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।  
     

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह