होली प्रेम और उल्लास का त्यौहार

 प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है लोकपर्व होली- डॉ पीएन अरोड़ा
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
  यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के एमडी डॉ पीएन अरोड़ा ने रंगोत्सव होली के शुभ अवसर पर गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, देश की जनता को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने वाला त्यौहार है होली। अपनी इस सांस्कृतिक विरासत एवं त्योहार को सब लोग एक साथ मिलकर खूब धूम-धाम से अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाएं। 
        उन्होंने आगे कहा कि इस दिन की परंपरा रही है के हम सभी अपने पुराने भेदभाव और मनमुटाव भुलाकर नए जीवन की शुरुआत करते हैं उसी की खुशी में रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाया जाता है। उन्होंने आगे कहा के हम होली खेलते समय दूसरों की भावना का भी ख्याल रखें तथा पानी को भी बचाएं। होली पर अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर, कुटिल भावनाएं एवं राग-द्वेष मिटाकर, गुलाल लगाकर, गले मिलकर, मिठाई खिलाएं व त्यौहार की शुभकामनाएं दें।

 

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन उदयपुर रहा सफल