होली प्रेम और उल्लास का त्यौहार

 प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है लोकपर्व होली- डॉ पीएन अरोड़ा
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
  यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के एमडी डॉ पीएन अरोड़ा ने रंगोत्सव होली के शुभ अवसर पर गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, देश की जनता को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने वाला त्यौहार है होली। अपनी इस सांस्कृतिक विरासत एवं त्योहार को सब लोग एक साथ मिलकर खूब धूम-धाम से अपने परिवार व दोस्तों के साथ मनाएं। 
        उन्होंने आगे कहा कि इस दिन की परंपरा रही है के हम सभी अपने पुराने भेदभाव और मनमुटाव भुलाकर नए जीवन की शुरुआत करते हैं उसी की खुशी में रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाया जाता है। उन्होंने आगे कहा के हम होली खेलते समय दूसरों की भावना का भी ख्याल रखें तथा पानी को भी बचाएं। होली पर अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर, कुटिल भावनाएं एवं राग-द्वेष मिटाकर, गुलाल लगाकर, गले मिलकर, मिठाई खिलाएं व त्यौहार की शुभकामनाएं दें।

 

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह