दुलारी समिति ने गरीब और असहाय महिलाओं के साथ मनाया महिला दिवस
दुलारी समिति ने गरीब और असहाय महिलाओं के साथ मिलकर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था दुलारी सेवा समिति ने गरीब और असहाय महिलाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
समिति अध्यक्षा राधिका शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दुलारी समिति ने "दुलारी स्वरोजगार" नामक योजना के अंतर्गत गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं और जीविका के बारे मे चर्चा की । साथ ही सभी को चाय नाश्ता भी करवाया और उनको आर्थिक सहयोग करने के लिए एवम रोजगार प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया।
दुलारी समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने कहा इस मौके पर सभी महिलाओं ने अपने मन की बात खुलकर की । अपनी व्यक्तिगत व घरेलू समस्याएं भी बताईं । जो महिलाएं कोरोना महामारी के कारण घर से बेघर हो गई थीं उन्होंने अपनी तंगहाली की व्यथा सुनाई और कहा कि उनके सामने अपना जीवन चलाने के लिए मांग के खाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। संस्था ने विचार किया है इन्हें रोजगार प्रदान किया जायेगा। इसी उपलक्ष में " दुलारी स्वरोजगार" प्रोजेक्ट इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से शुरू किया जारहा है ।
Comments
Post a Comment