ले क्रेस्ट अस्पताल में लगा निशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर

ले क्रेस्ट अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगा निशुल्क महिला चिकित्सा शिविर 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
        वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित ले क्रेस्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों  ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी दी गई।
      चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गर्ग, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा कार्यकारी अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि अस्पताल निरंतर महिलाओं के सशक्तिकरण व उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और चिकित्सा जानकारियों को देता रहा है। अस्पताल के को चेयर पर्सन व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ चारू गर्ग व मेडिकल चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजा दत्ता ने सामाजिक कल्याण में संलग्न प्रसिद्ध  महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। 
       इस अवसर पर अस्पताल की ओर से निशुल्क महिला चिकित्सा शिविर लगाया गया। डॉक्टरों की सलाहकार टीम में महिला रोग विशेषज्ञ मोनिका अग्रवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल थकवानी, संस्था की वरिष्ठ चिकित्सक वह हेड प्रीवेंटिव हेल्थ डॉ. रूबी बंसल, फिजियोथैरेपिस्ट वैशाली लोधी और डाइटिशियन रवी कौशिक द्वारा महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा सलाह दी गई। इसके अलावा शिविर में मैमोग्राफी,पैप स्मीयर, हीमोग्लोबिन की जांच, ब्लड प्रेशर ,कोविड वैक्सीन, ब्लड शुगर जैसी जांच निशुल्क की गईं। मैमोग्राफी व पैप स्मीयर जैसी जांच वह है जिनके द्वारा महिलाओं के स्तन और बच्चेदानी से संबंधित गंभीर बीमारियों का आरंभिक चरण में ही पता लगजाता है। इस शिविर में वसुंधरा तथा आसपास रहने वाली 200 के करीब महिलाओं ने लाभ उठाया। इस अवसर पर अस्पताल के सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक गर्ग भी उपस्थित थे।
    कार्यक्रम का आयोजन संस्था के बिजनेस प्रमुख आर कुकरेती के देखरेख में किया गया। श्री कुकरेती ने बताया कि शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र में बैनर पोस्टर इलेक्ट्रोनिक्स एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था जिससे जरूरतमंद महिलाएं चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह