आईटीएस में पीजीडीएम विषय के विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर में 27 वें पीजीडीएम बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर गाजियाबाद में 2अगस्त मंगलवार को 27वे पीजीडीएम (2022 -24) प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया । ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेश चन्दर मुंजाल, (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड नई दिल्ली), गेस्ट ऑफ़ ऑनर वी कुमारस्वामी , (फाइनेंसियल एडवाइजर एंड फॉर्मर सी ऍफ़ओ , जेके पेपर लि),मिस अदिति मिश्रा (सीईओ, लॉडेस्टार यु एम, नई दिल्ली) तथा मेजवान संस्थान के निदेशक (पीआर) सुरेंदर सूद, निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला एवं पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा पारम्परिक रूप से दीप जलाकर किया गया ।
उद्घाटन अवसर पर डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. अनुषा अग्रवाल ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। सुरेंद्र सूद ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों से बिज़नेस जगत के अपार सम्भावनाओं से अवगत कराया और इन सम्भावनाओं का भरपूर फायदा उठाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा एक सफल और सृजनशील नागरिक बनने का आह्वान किया साथ ही मैनेजमेंट जगत के नए आयामों के अनुकूल उन्हें व्यक्तिगत बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। संस्थान के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों के उच्चतम प्रदर्शन एवं सफलता की कामना की साथ ही इस प्रकार के आयोजन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर मिस अदिति मिश्रा ने बदलते हुए वैश्विक परिप्रेक्ष्य में एडवांस्ड प्लानिंग, डाटा साइंस, मैनेजमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन सिस्टम एवं चेंज मैनेजमेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा वी कुमारस्वामी ने लिसनिंग स्किल, सोशल स्किल एवं सेल्फ एक्चुअलाइजेसन के महत्व पर चर्चा की। मुख्य अतिथि महेश चन्दर मुंजाल ने सफल बिज़नेस प्रोफेशनल के लिए आवश्यक गुण विकसित करने की प्रेरणा दी।
संस्थान की मीडिया प्रभारी मोनिका शर्मा ने बताया कि यह आयोजन 12 अगस्त तक चलेगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज, कॉरपोरेट टॉक्स एवं " चैंजिंग लैंडस्केप ऑफ़ मैनेजमेंट एजुकेशन " विषय पर पैनल डिसकसंस आयोजित किये जाएंगे साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।
Comments
Post a Comment