टप्पे वाज गिरोह का पर्दाफाश

टप्पे वाज गिरोह का पर्दाफाश,लाखों का सामान बरामद 
साहिबाबाद (एसपी चौहान।
     थाना साहिबाबाद पुलिस ने टप्पे बाजी के जरिए कारों से कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों की ज्वेलरी बरामद की है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी है जो चोरी के सामान को बिकवाने में मदद करती है तथा एक चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार भी है। इस गिरोह के दो सदस्य अभी फरार चल रहे हैं।
       एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में अर्थला पेट्रोल पंप के पास सर्राफ का काम करने वाले ज्वेलर्स आशुतोष गौड पुत्र जयपाल शर्मा निवासी अशोक नगर गाजियाबाद की कार से चोरों ने स्वर्ण आभूषण तथा अन्य कीमती सामान के दो बैग 8 जुलाई को दोपहर में चोरी किए थे। इस घटना को अंजाम बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया था। इनके साथियों ने कार से तेल टपकने का कार चालक इशारा करके बताया था। जैसे ही कार चालक ने कार को पेट्रोल पंप के पास कार को रोका तथा कार से तेल टपकने की घटना को देखने के लिए नीचे उतरा तभी कार मालिक भी नीचे उतर कर कार के नीचे झांकने लगे।बदमाशों ने इसी बीच मौका पाते ही उनकी कार से दो बैग उनके सामने ही चोरी कर लिए, और फरार हो गए थे। इस घटना की सूचना थाना साहिबाबाद को दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर  चोरों की तलाश शुरू कर दी। 
     इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। एक सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर गोल चक्कर के पास से मंगलवार को इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया।
         पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह के सरगना रौनक ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद, नोएडा, शामली, मेरठ, हरियाणा तथा उत्तराखंड में अभी हाल में 16 इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।
       गिरफ्तार बदमाशों में सागर उर्फ साजन उर्फ सूरज पुत्र मरिगा, रौनक पुत्र जगदीश तथा अंजलि पत्नी विशाल निवासीगण 225 मदन गीत नजदीक मद्रासी मंदिर थाना अंबेडकर दिल्ली के अलावा पवन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी ए17 सेंटर मार्केट मदन गीर थाना अंबेडकर नगर दिल्ली है। इनसे पुलिस ने 32.6 ग्राम आभूषण 8हजार रुपये नगद और एक चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा 315 ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम बरामद किया है।
      इस गिरोह का सरगना रौनक है। अंजलि रोनक की बुआ है और तथा सूरज इसका रिश्तेदार है। पवन गुप्ता ज्वैलर है जो चोरी का माल खरीदा है, तथा महिला अंजलि चोरी का माल बेचने में इस गिरोह की मदद करती है।
      थाना अध्यक्ष साहिबाबाद प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस गिरोह के रोजाना के महंगे शौक हैं। सोशल मीडिया पर इन के फोटो देख कर लगता है यह किसी हाई प्रोफाइल सोसाइटी के लोग हैं। इस गीरोह की खास बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद उससे मिलने वाले पैसे से यह हर बार पार्टी करते हैं और मौज मस्ती करते हैं। मौज मस्ती की वजह से इन्होंने इसी धंधे को अपना कारोबार बना लिया है। इनके अभी 2 साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए