आईटीएस गाजियाबाद को मिली एक और उपलब्धि

आईटीएस मोहन नगर, को एनएएसी द्वारा ए+ ग्रेड के साथ एक्रेडिटेशन प्रदान किया गया साहिबाबाद (एसपी चौहान)। आईटीएस मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन (एनएएसी) द्वारा विभिन्न गुणवत्ता मानदंडों का सफलता पूर्वक पालन करने एवं संस्थान के उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ए+ ग्रेड के साथ एक्रेडिटेशन प्रदान किया गया। आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने संस्थान के सभी सदस्यों को इस अवसर पर शुभकामनायें दीं हैं।ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा ने कहा यह उपलब्धि सस्था के प्रत्येक सदस्य की कड़ी मेहनत, दृढ निश्चय एवं उच्च गुणवत्ता के शीर्ष पर पहुँचने के लिए सतत प्रयास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि एनएएसी द्वारा दिया गया ए+ ग्रेड आगामी 5 वर्षो तक संस्था को प्रदान किया गया है जो १० अक्टूबर 2027 तक रहेगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है की पूरे उत्तर प्रदेश में मात्रा 5 संस्थानों को ए+ ग्रेड प्राप्त है। यहाँ उल्लेखनीय है कि संस्थान में अपडेटेड टीचिंग लर्निंग...