गुदड़ी के लाल कभी छुपते नहीं
गुदड़ी के लाल कभी छुपते नहीं
गाजियाबाद(एसपी चौहान)।
एक कहावत है कि गुदड़ी के लाल कभी छुपते नहीं । यह कहावत खरी उतरी है 19 वर्ष के विवेक कुमार के साथ, जो अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली के राष्ट्रीय प्रचारक और बिहार के प्रभारी रामसकल सिंह चौहान का पौत्र है।
विवेक कुमार ने बिना कोचिंग के गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में एक छोटे से कमरे में रहकर मेहनत से पढ़ाई की। छात्र की मेहनत रंग लाई जब उनको जी एडवांस्ड 2021 के परीक्षा परिणाम में राष्ट्रीय स्तर पर 4867 वां बैंक मिला। इस आधार पर आईआईटी दिल्ली में उन्हें अपनी शिक्षा पूरा करने व अपनी आकांक्षा पूरा करने का मौका मिला है।
विवेक कुमार पुत्र मुकेश कुमार अखंड राजपूताना सेवा संस्थान दिल्ली(पंजीकृत) के राष्ट्रीय प्रचारक और बिहार के प्रभारी राम सकल सिंह चौहान का पौत्र है। राम सकल सिंह चौहान ग्राम व पोस्ट दनवार प्रखंड काराकार (गोडारी) जिला रोहतास (सासाराम)बिहार के मूल निवासी हैं। वे अखंड राजपूताना सेवा संस्था के राष्ट्रीय प्रचारक की सेवा कर रहे हैं और संस्था ने बिहार का प्रभार उन्हें दिया हुआ है।
अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष केपी सिंह ने विवेक कुमार की सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा उनके परिवार खासतौर से राम सकल सिंह चौहान को बधाई दी है। जिन्होंने अभावों के बावजूद अपने पौत्र को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं रहने दी।
Comments
Post a Comment