महाराणा प्रताप की मूर्ति के संबंध में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान ने किया बैठक का आयोजन
मूर्ति स्थापना के संबंध में बैठक साहिबाबाद (एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के संबंध में इंदिरापुरम स्थित गोल्डन रॉयल होटल में आयोजित की गई। जिसमें अनेक क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।बैठक में मूर्ति स्थापना के लिए सहयोग राशि जमा करने के लिए भरपूर सहयोग देने की बात कही गई। वरुण सिंह पुंढीर के आयोजन में हुई इस बैठक में कड़कड़ गांव निवासी आशीष रावल द्वारा अपने गोल्डन रिवा होटल में बैठक की व्यवस्था कराई गई। जिसमें वैशाली, वसुंधरा, नंदग्राम, लोनी आदि क्षेत्रों के करीब 2 दर्जन गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में सर्व समिति से यह फैसला हुआ कि उपस्थित सभी लोग विभिन्न क्षेत्रों में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान की बैठक का आयोजन करायेंगे और राजपूत समाज के लोगों से मूर्ति स्थापना के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी स...